पहले भी बारिश के दौरान करंट से हो चुकी है मवेशियों की मौत
शहर में मंगलवार की रात हुई बारिश और बुधवार की सुबह हो रही बारिश के चलते बिजली के पोलों में करंट आ रहा है और उससे मवेशियों की मौत हो रही है। बुधवार की सुबह कमलागंज इलाके में एक खंभे में फैले करंट की चपेट में एक गाय आ गई, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई तो वहीं शहर के वायपास पर भी बिजली के पोल में करंट आने से उसकी चपेट में आने से एक गाय की मौत हो गई। लोगों का कहना है कि बारिश के बाद बिजली के पोलों में करंट आ रहा है। उससे मवेशियों की मौत हो रही है। ऐसे में बिजली कंपनी को इस ओर ध्यान देना चाहिए, नहीं तो किसी दिन कोई बडा हादसा घिटित हो सकता है।
कुछ दिन पहले हुई थी बारिश तब भी रहा था करंट
यहां रहने वाले अशोक, राकेश, जुगल ने बताया कि कुछ दिन पहले भी बारिश हुई थी जिसके बाद बिजली पोल में करंट फैला था एक बच्चा हादसे का शिकार होते होते बचा था जिसकी जानकारी बिजली कंपनी को दी थी, लेकिन बिजली कंपनी ने पोल में आ रहे करंट को ठीक नहीं किया नतीजे में आज एक गाय की मौत हो गई।
किसी भी दिन हो सकता है बड़ा हादसा
लोगों का कहना है कि बारिश होते ही शहर के अधिकांश बिजली पोल में करंट आता है। यही कारण है कि किसी भी दिन कोई बड़ा हादसा घटित हो सकता है। लोगों का कहना है कि इसकी शिकायत वह बिजली कंपनी के अधिकारियों से कर चुके हैं, लेकिन उनका इस ओर कोई ध्यान नहीं हैं।
मंदिर की ग्रिल में आ रहा करंट
सुभाष कालोनी में आसमानी माता मंदिर के समीप बिजली के पोल से मंदिर की ग्रिल में करंट आ रहा है, जिससे आज यहां दर्शन करने आने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इसकी शिकायत उन्होने बिजली कंपनी के अधिकारियों से भी की, लेकिन उनके द्वारा कोई भी कर्मचारी को नहीं भेजा, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

0 टिप्पणियाँ