शिवपुरी। नईदुनिया प्रतिनिधि
यातायात विभाग और आरटीओ विभाग द्वारा आज स्कूली वाहनों पर कार्रवाई करते हुए 4 मैजिक जप्त किए हैं और आरटीओ मधु सिंह का कहना है कि मैजिक वाहन स्कूली वाहन के रूप में नहीं चल सकेंगे। इसके लिए उन्होंने स्कूल संचालकों को भी सख्त लहजे में चेतावनी दी है। इतना ही नहीं आरटीओ मधु सिंह व यातायात प्रभारी रणवीर यादव ने बताया कि मैजिक वाहन स्कूली बच्चों को नहीं ले जा सकेंगे और ऑटो में भी 5 बच्चों से अधिक बच्चों को ऑटो में नहीं ले जाया जा सकेगा। इतना ही नहीं उन्होंने स्कूली बच्चों को ले जाने वाले ऑटो चालकों को साफ शब्दों में कहा कि यदि स्कूल में ऑटो चलाना है तो पूरे कागजात साथ रखने होंगे और 5 बच्चों से ज्यादा बच्चे ऑटो में नहीं ले जा सकेंगे और ऑटों में बच्चों की सुरक्षा को लेकर सुरक्षा जाली भी लगानी होगी तभी यह ऑटो स्कूलों में चल सकेंगे। साथ ही स्कूल संचालकों से भी कहा है कि वह ऐसे ऑटो ही अपने स्कूल में संचालित कराएं तो पूरे नियमों का पालन करें।
4 मैजिक, 18 ऑटो किए जब्त
शहर के विभिन्ना स्कूलों में चलने वाले 4 मैजिक सहित 18 ऑटो यातायात की टीम ने जप्त किए हैं। रणवीर यादव ने बताया कि दो मैजिक जैक एंड जिल के, 1 केंद्रीय विद्यालय का व 1 सरस्वती शिशु मंदिर का पकडा है जबकि 18 ऑटो भी ऐसे जब्त किए हैं, जो विभिन्ना स्कूलों में बच्चों को लाने ले जाने का काम करते हैं, उन पर चालानी कार्रवाई की जा रही है।1000 हजार ऑटो पर डाले यूनिक कोड
यातायात विभाग द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत बुधवार तक 1 हजार ऑटो पर यूनिक कोड नंबर अंकित किया जा चुका है, जबकि जिले में 3500 ऑटो संचालित हैं इन पर यूनिक कोड अंकित किया जाएगा। जबकि 54 मैजिक वाहनों पर भी यूनिक कोड अंकित किए गए।

0 टिप्पणियाँ