
नकाब पर प्रतिबंध का सरकारी आदेश प्रधानमंत्री यूसेफ चाहेद के हस्ताक्षर से जारी हुआ है। आदेश में सुरक्षा कारणों से देश के सभी स्त्री-पुरुषों के लिए चेहरा खुला रखना अनिवार्य कर दिया गया है, जिससे उनकी पहचान स्पष्ट हो सके।
मानवाधिकारों से जुड़ी संस्था ट्यूनीसियन लीग ने सरकार से अनुरोध किया है कि यह प्रतिबंध अस्थायी होना चाहिए। लीग के अध्यक्ष जामेल मुसल्लम ने कहा है कि हमें इच्छानुसार पोशाक पहनने की आजादी है लेकिन आतंकी हमलों की आशंका को देखते हुए यह निर्णय गया है। उल्लेखनीय है कि ट्यूनीसिया की 99 फीसद आबादी सुन्नी मुसलमानों की है। देश की कुल आबादी 1.15 करोड़ है।
0 टिप्पणियाँ