मुंबई में हुए 1993 सीरियल धमाके का मास्टर माइंड दाऊद पिछले करीब 25 साल से फरार है और पाकिस्तान में रह कर वह भारत के खिलाफ हर हर रोज नई साजिश में लगा हुआ है. लेकिन पाकिस्तान के इस झूठ का एक बार फिर पर्दाफाश हो गया है.

दाऊद की ये तस्वीर तब ली गई जब वह जाबिर मोतीवाल से मिल रहा था. Photo: ZEE NEWSनई दिल्ली: भारत का सबसे मोस्ट वांटेड अपराधी दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान में छिपा बैठा है. भारत जब भी पाकिस्तान से दाऊद इब्राहिम के प्रत्यर्पण का मुद्दा उठाता है हर बार पाकिस्तान दाऊद के उसके देश में होने से इन्कार कर देता है. मुंबई में हुए 1993 सीरियल धमाके का मास्टर माइंड दाऊद पिछले करीब 25 साल से फरार है और पाकिस्तान में रह कर वह भारत के खिलाफ हर हर रोज नई साजिश में लगा हुआ है. लेकिन पाकिस्तान के इस झूठ का एक बार फिर पर्दाफाश हो गया है.आज हम आपको दाऊद की उस तस्वीर को दिखाने जा रहे हैं जो पाकिस्तान की झूठ की पोल खोल देगा. खुफिया एजेंसियों के हाथ लगी दाऊद की ये तस्वीर तब ली गई जब वह डी नेटवर्क के इंटरनेशनल नेटवर्क देखने वाले अपने सबसे खास जाबिर मोतीवाल से मिल रहा था. दाऊद इन तस्वीरों में स्वस्थ लग रहा है. इससे पहले की कई मीडिया रिपोर्ट में हवाला दिया गया था कि दाऊद को घुटने की गंभीर बीमारी है. एजेंसियों के मुताबिक जाबिर मोतीवाला दाऊद के कराची में स्थित क्लिफंटन हाऊस के बगल में रहता है और उसके दाऊद की पत्नी मेहजबीन और उसके बेटे मोईन नवाज़ से पारिवारिक संबध हैं.
0 टिप्पणियाँ