Music

BRACKING

Loading...

अपहरत राज्रेपताप की मां एवं बहिन ने शुक्रवार को दतिया प्रवास पर आई मध्यप्रदेश की राज्यपाल को ज्ञापन सोंपकर लापता राजप्रताप को सुराग लगाने की गुहार लगाई।

दतिया। 28 फरवरी को शाम 5 बजे के करीब घर से टिक्की पीने की बात कह कर केवल 10 रूपये का नोट लेकर निकला राजप्रताप सिंह चैहान पुत्र लोकेन्द्र सिंह चैहान निवासी राधापुर दतिया का चार महिने गुजर जाने के बाद भी पुलिस कोई सुराग लगाने में नाकाम रही है। जबकि उसके परिजन तरह तरह की आंषकाओं से भयभीत होकर एक एक पल बड़ी मुश्किल से काट रहे है। अपहरत राज्रेपताप की मां एवं बहिन ने शुक्रवार को दतिया प्रवास पर आई मध्यप्रदेश की राज्यपाल को ज्ञापन सोंपकर लापता राजप्रताप को सुराग लगाने की गुहार लगाई।
        पुलिस की बेरूखी एवं हीला हबाली से निराश हो चुके राजप्रताप की मां प्रवेश राजा व बहिन निकेता ने राज्यपाल आनंदी बेन पटैल के कोतवाली पंहुचने पर विलखते हुये ज्ञापन सोंपकर गुहार लगाई की उनका बेटा चार महिने से अधिक से लापता होने के वाद भी पुलिस अब तक कोई भी सुराग नही लगा पाई है। बेटे को कोई सुराग न मिलने के कारण पूरे परिवार की हालत खराब है। राज्यपाल श्री पटेल ने राजप्रताप की मां की बात को गम्भीरता के साथ सुना और पास में खड़े वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने को कहा। इस दौरान आई जी पुलिस डी के गुप्ता, डीआई जी गोयल, कलेक्टर बी एस जामोद एवं पुलिस अधीक्षक डी कल्याण चक्रवर्ती विशेष रूप से उपस्थित रहे। 
क्या कहना है परिजनों का-
       राजप्रताप के पिता लोकेन्द्र सिंह बुन्देला ने प्रेस को जानकारी देते हुये बताया कि उनके बालक को गायब हुये चार महिने से  अधिक का समय हो गया है और उन्हे पुलिस द्वारा ही वार यही जबाब मिलता है की हम जांच कर रहे है, उन्होने कहा की खुलासे की बात तो दूर हमें तो यहां तक आषंका है कि उनका बेटा अभी है भी या नही। चैहान ने कहा की उनने पुलिस को सभी लोगों के नाम भी बताये है जिन पर उन्हे शक है। इसके बाद भी पुलिस प्रशासन का पूरी तरह से सुस्त रवैया कौतुहल का विशय बना हआ है। लोकेन्द्र ने कहा कि हम पुलिस की कार्यवाही से सतुष्ट नही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ