Music

BRACKING

Loading...

पलक झपकते ही एटीएम कार्ड बदलकर खाते से रुपए ठगने वाले इंटर स्टेट ठग


Gwalior Crime : पलक झपकते ही ATM बदल देता था ठग, वारदात करते वक्त ऐसे पकड़ाया
ग्वालियर। पलक झपकते ही एटीएम कार्ड बदलकर खाते से रुपए ठगने वाले इंटर स्टेट ठग को एस
ग्वालियर। पलक झपकते ही एटीएम कार्ड बदलकर खाते से रुपए ठगने वाले इंटर स्टेट ठग को एसटीएफ की टीम ने मुरार स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम के पास से पकड़ा है। वह किसी को टारगेट कर वहां खड़ा था। पकड़े गए ठग को जब थाना लाकर पूछताछ की तो उसने मथुरा, आगरा, झांसी, ग्वालियर, मुरैना की 28 एटीएम ठगी की वारदातों का खुलासा किया है। वह मध्य प्रदेश, यूपी, राजस्थान में वारदातों को अंजाम देता है।
अभी फरवरी 2019 में वह आगरा जेल से छूटकर बाहर आया था। एसटीएफ पुलिस अधीक्षक अमित सिंह ने बताया कि एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वालों की धरपकड़ के निर्देश विशेष पुलिस महानिदेशक पुरुषोतम शर्मा से मिले थे। इसके बाद पड़ताल शुरू की गई।

28 मामलों का खुलासा
तभी राजस्थान के धौलपुर स्थित एटीएम कार्ड बदलकर ठगने वाला पकड़ा, पुरानी सराय निवासी फिरोज उर्फ मुनाव पुत्र हनीफ खान का पता लगा। सूचना मिली थी कि वह एटीएम कार्ड बदलकर ठगी का मास्टर माइंड है। वह आगरा में एटीएम कार्ड बदलते समय पकड़ा गया था। अभी फरवरी 2019 में ही छूटकर आया है। इसके बाद उसकी निगरानी लगाई गई। बुधवार को उसके मुरार में एसबीआई के एटीएम के पास आने की सूचना मिली। वह कोई वारदात कर पाता उससे पहले ही मुरार पुलिस के सहयोग से उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

पकड़ने के बाद उसे मुरार थाना लाया गया। यहां पूछताछ करने पर उसने हाल ही में 13 मई को गरम सड़क मुरार पर एसबीआई के एटीएम पर एक वारदात कबूल की है। जिसका मामला भी मुरार थाने में दर्ज है। एमपी, यूपी,
राजस्थान में करता था वारदात

पकड़े गए आरोपी को जब थाना लाकर ढंग से पूछताछ की गई तो उसने एमपी, यूपी व राजस्थान की कई वारदातों को खुलासा किया है। उसने कुल 28 वारदातें कबूल की है। जिनमें 8 वारदातें ग्वालियर, 6 मुरैना, 4 झांसी यूपी, 6 आगरा यूपी, 4 मथुरा यूपी, के अलावा शिकोहाबाद व फिरोजाबाद की घटनाएं भी कबूल की है।
यहां की वारदातें

ठग ने ग्वालियर में शिंदे की छावनी, तानसेन नगर, मुरार गरम सड़क, गोला का मंदिर चौराहा, डीडी नगर, बाड़ा, कम्पू, पड़ाव में वारदात की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ