Music

BRACKING

Loading...

अभी अभीः मोदी की किसानों को बडी सौगात, जानकर खुशी से झूम उठेंगे





नई दिल्ली। सरकार ने मुख्य खरीफ फसल धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) फसल वर्ष 2019-20 के लिये 3.7 फीसदी बढ़ाकर 1,815 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया है। कृषि और किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बुधवार को यह जानकारी दी।
253 बढ़ा रागी का समर्थन मूल्य
धान के एमएसपी में 65 रुपये प्रति क्विंटल, ज्वार में 120 रुपये क्विंटल तथा रागी के एमएसपी में 253 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की गयी है। न्यूनतम समर्थन मूल्य वह कीमत है जो केंद्र किसानों को उनकी उपज का भुगतान करने की गारंटी देता है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति की बैठक में यह निर्णय किया गया। मंत्री ने आगे कहा कि 2019-20 के लिये तुअर, मूंग और उड़द दालों के न्यूनतम समर्थन मूल्य भी क्रमशः 215 रुपये, 75 रुपये और 100 रुपये बढ़ाये गये हैं।
311 रुपये बढ़ा सोयाबीन का मूल्य
इसके अलावा मूंगफली में 200 रुपये क्विंटल तथा सोयाबीन में 311 रुपये क्विंटल की बढ़ोतरी की गयी है। साथ ही मध्यम कपास का एमएसपी 105 रुपये क्विंटल तथा लंबे कपास का एमएसपी 100 रुपये क्विंटल बढ़ाया गया है। सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि मंत्रिमंडल ने मजदूरी संहिता को मंजूरी दे दी है। हालांकि संसद सत्र चालू होने के कारण उन्होंने इसके बारे में और ब्योरा नहीं दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ