Music

BRACKING

Loading...

ट्रैफिक प्रभारी ने यात्रियों की सुरक्षा के लिए डाले यूनिकोड नंबर, यातायात थाने में रजिस्ट्रर्ड होगी ऑटो |

शिवपुरी। यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक पुलिस द्वारा शहर में दौडऩे वाले हर ऑटो पर यूनिक कोड नम्बर डलवा रही है। इस विशेष नंबर से ऑटो मालिक और चालक की पूरी जानकारी ट्रैफिक पुलिस के पास रहेगी। ट्रैफिक पुलिस ने अभी तक लगभग 1000 ऑटो पर यूनिक कोड डलवा चुकी है। और यातायात प्रभारी रणवीर सिंह ने बताया कि डेढ़ माह के अंदर सभी ऑटों को ट्रैफिक पुलिस के पास रजिस्ट्रड रहेंगी।

जबकि शहर में 2800 ऑटो हैं और जिले भर में 3554 ऑटो हैं। एक महीने की समय सीमा खत्म हो जाने ट्रैफिक पुलिस ने बीते रोजे बिना यूनिक कोड नंबर वाले ऑटो की धरपकड़ जारी है। ट्रैफिक पुलिस ने पहले दिन 40 ऑटो को पकडक़र चालानी कार्रवाई की है वहीं दूसरे दिन 15 से 20 ऑटो पकडक़र ट्रैफिक पुलिस ने अस्पताल चौराहा, पोहरी बायपास चौराहा, माधव चौक, एमएम अस्पताल के पास, पोहरी बस स्टैंड में पहुंचकर ऐसे ऑटो को पकड़ा है।जिन पर यूनिक कोड दर्ज किए साथ ही संबंधित ऑटो में चालक बिना वर्दी, दस्तावेज अधूरे रहने पर चालानी कार्रवाई की गई। इस दौरान 500, 1000, 1500 से लेकर 2000 रुपए के चालान काटे गए हैं। साथ ही संबंधित ऑटो, चालक व मालिक का रिकार्ड ट्रैफिक थाने में तलब किया और संबंधित ऑटो पर विशेष नंबर दर्ज किए गए। ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि सभी ऑटो नंबर डाले जाना है। ताकि ऑटो में सफर करने वाले यात्री सुरक्षित रह सकें। यूनिक कोड की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।

अब स्कूलों में मैजिक गाडिय़ां नहीं चलेंगी

जिला परिवहन अधिकारी के आदेशानुसार शिवपुरी जिले में पिछले काफी समय से स्कूलों में संचालित मैजिक गाडिय़ों को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित कर दिया हैं साथ ही कहा कि यदि स्कूलों में मैजिक गाड़ी चलती मिले तो उस पर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। इसी आदेश के पालन में यातायात प्रभारी ने 4 मैजिक गाडिय़ों को पकड़ा गया और उन्हें यातायात थाने पहुंचाकर जिला परिवहन कार्यालय में आज पेश किया जाएगा और उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

स्कूली ऑटो में बच्चों की सुरक्षा की दृष्टि से लगाना होगी जाली

यदि जिन स्कूलों में ऑटो लगे हुए हैं उनमें सबसे पहले से पांच बच्चे ही लाए जा सकेंगे। इतना ही नहीं ऑटो के पूरे दस्तावेज गाड़ी पर होना चाहिए साथ ही चालक भी पूर्ण ड्रेस के साथ ऑटो जाली लगाकर ही चला सकेंगे। यदि गाड़ी पूर्ण दस्तावेज नहीं हुए तो उनके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। साथ शहर में संचालित लगभग 2800 ऑटो पर यूनिक कोड भी डल जाऐंगे जिससे इनका पूरा रिकार्ड यातायात थाने में ही दर्ज होगा।

छेड़छाड़, चोरी व विवाद जैसी स्थिति में पुलिस को आसानी होगी

शहर में दौडऩे वाले ऑटो में से कई चालक शराब पीकर गाड़ी चलाते हैं। महिला यात्रियों के साथ छेड़छाड़, सामान चोरी और विवाद जैसी स्थित निर्मित हो जाती है। अभी तक पुलिस को संबंधित ऑटो को तलाशने में मुश्किल होती थी। लेकिन यूनिक कोड के साथ हर ऑटो का ट्रैफिक पुलिस थाने में रिकार्ड रहेगा, जिससे पुलिस ऑटो को पकड़ सकेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ