भूमि सीमांकन, भू अर्जन, भूमि आवंटन, डायवर्सन, सीमांकन, नामांतरण सहित सीएम हेल्पलाईन में दर्ज शिकायतों/ प्रकरणों का त्वरित एवं शत प्रतिशत निराकरण तत्काल सुनिश्चित करें। उक्ताशय के निर्देश आज कलेक्ट्रेट में समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि शिकायतों/ प्रकरणों को शीघ्र निराकृत करने का प्रयास किया जाये। बिना किसी उचित कारण इन शिकायतों को लंबित नहीं रखें।
बैठक में शासन द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि योजनाओं की जानकारी एवं योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ पात्र व्यक्तियों को मिले इसके लिए आम जन को जागरूक किया जाये। शासन की मंशानुरूप योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों तक शीघ्र पहुंचे इसके प्रयास भी किए जाएं। कलेक्टर ने सीईओ जिला पंचायत को निर्देशित किया कि दिव्यांगजनों के लिए कैम्प लगाकर उनको चिन्हांकित कर प्रमाण-पत्र उपलब्ध करायें तथा जरूरतमंद दिव्यांगजनों का इलाज तत्काल नि:शुल्क करायें।
बैठक में कलेक्टर ने स्वास्थ्य, शिक्षा, पशु चिकित्सा, उद्योग, खनिज, आदिम जाति, महिला बाल विकास सहित विभिन्न विभागों के लंबित प्रकरणों की जानकारी लेते हुए कहा कि उक्त प्रकरणों का निराकरण शीघ्र करना सुनिश्चित करें। कलेक्टर श्री पिथोड़े ने खाद्य अधिकारी को निर्देशित किया कि पात्र हितग्राहियों को राशन शत-प्रतिशत वितरित हो एवं उचित मूल्य की दुकानें नियमित तथा समय पर खुलें। उन्होंने स्ट्रीट फूड एवं अन्य खाद्य पदार्थों की दुकानों का सतत निरीक्षण करने के भी निर्देश दिए। कलेक्टर ने कोचिंग संस्थानों की निगरानी के लिए गठित दलों को निर्देश दिए कि कोचिंग संस्थानों को व्यवस्थाएं करने के लिए दी गई समय सीमा समाप्त हो गई है। जिन कोचिंग संस्थानों द्वारा व्यवस्थाएं दुरूस्त नहीं की गई हैं, उन संस्थानों को बंद करवाया जाये।
बैठक में श्री पिथोड़े ने वर्षा पूर्व तैयारियों की जानकारी प्राप्त की तथा सभी अनुविभागीय अधिकारियों को अपने अपने क्षेत्र में जल भराव वाले स्थानों का चिन्हांकन कर समुचित व्यवस्था करने एवं नालों की साफ-सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले में संचालित हरा भोपाल- शीतल भोपाल अभियान में नगर निगम एवं वन विभाग के अधिकारियों से कहा कि आपसी समन्वय से अभियान को सफल बनायें तथा प्रचार प्रसार के माध्यम से अभियान के प्रति आमजन को जागरूक करें।
जिले में आयोजित हो रहे प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम के क्रियान्वयन की समीक्षा करते हुए कलेक्टर श्री पिथोड़े ने सभी एसडीएम को अपने अपने क्षेत्र में अलग अलग दिवसों में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित कर आम जनता की समस्याओं को मौके पर ही निराकृत करने को कहा। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सतीश कुमार एस., अपर कलेक्टर श्री जे.पी.सचान, श्रीमती वंदना शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ