Music

BRACKING

Loading...

अच्छी खबर- पात्र दिव्यांगों का मुफ्त बीमा होगा – स्वास्थ्य सुविधा के लिए जरूरत हुई तो बाहर से डाक्टर्स बुलाएंगे

अब भोपाल जिले के गरीब दिव्यांगजन अपनी स्वास्थ्य समस्याओं के लिए यहां-वहां नहीं भटकेंगे। जरूरत पड़ी तो दिल्ली-मुंबई जैसे बड़े शहरों से डाक्टर्स को भोपाल में बुलाकर दिव्यांगों का उपचार कराया जाएगा। कलेक्टर श्री तरूण पिथोड़े ने दिव्यांगों से  जुड़े तमाम अधिकारियों से कहा है कि वे जनपद पंचायत स्तर पर कैम्प लगाएं और दिव्यांगों को स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ ही उन्हें सरकार की प्रत्येक योजना का लाभ देना सुनिश्चित करें। 
    कलेक्टर श्री पिथोड़े की इस पहल का पहला मजबूत कदम होगा, गरीब दिव्यांगजनों का बीमा। उन्होंने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि वे जिले के समस्त गरीब दिव्यांगों का चिन्हांकन करें और उनके निवास के आधार पर जनपद स्तर पर शिविर लगाकर सभी का अनिवार्य रूप से बीमा कराएं जिन दिव्यांगों के पास प्रमाण पत्र नहीं हैं, उन्हें प्रमाण पत्र के अलावा निराश्रित पेंशन भी दिलवाएं। बीमा की प्रीमियम सरकार अदा करेगी। उन्होंने दिव्यांगों का शिविर में ही स्वास्थ्य परीक्षण कर यह पता लगाने के लिए भी कहा है कि उन्हें किस तरह की चिकित्सा की जरूरत है। ऐसे दिव्यांगों की सर्जरी और सहायक उपकरणों को सरकार उपलब्ध कराएगी। उन्होंने कहा है कि देश के किसी भी नगर से विशेषज्ञ चिकित्सक की जरूरत हो तो उन्हें भी बुलाकर उपचार कराया जाए। 
    श्री पिथोड़े ने निर्देश दिए हैं कि दिव्यांग प्राथमिकता में होंगे और कोई भी अधिकारी इस आधार पर कि यह उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं है किसी भी दिव्यांग को वापस नहीं करेंगे। दिव्यांग को संबंधित कार्यालय भेजा जाएगा और उनकी दिक्कत दूर कराई जाएगी। कलेक्टर ने गत सप्ताह भी जनसुनवाई में यह व्यवस्था की थी कि दिव्यांगों की समस्या सुनने के लिए अधिकारी गलियारे तक खुद ही जायेंगे। उन्होंने जनसुनवाई में आने वाले दिव्यांगों को उनके घर तक पहुंचाने की व्यवस्था भी की है। उन्होंने सामाजिक न्याय, स्वास्थ्य सहित सभी विभागों के अधिकारियों से इस कार्य में मुस्तैदी से भागीदारी करने की अपेक्षा की है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ