शिवपुरी। सीएम हेल्प लाइन शिकायतों के निराकरण में लापरवाही बरतने पर जिला पंचायत सीईओ ने पांच अधिकारियों को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया है। राज्य स्तरीय अधिकारियों की आपत्ति के बाद सीईओ ने यह कार्रवाई की है। अधिकारियों द्वारा बिना निराकरण कराए शिकायत में जवाब दर्ज करा दिया।
जिपं सीईओ एचपी वर्मा ने बताया कि जनपद सीईओ आरएस खरोले, जनपद सीईओ शिवपुरी गगन वाजपेयी, जिला पंचायत परियोजना अधिकारी केके शर्मा, परियोजना अधिकारी रागिनी त्रिवेदी और स्वच्छ भारत मिशन के जिला समन्वयक सत्यमूर्ति पांडेय को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया है। उक्त अधिकारियों द्वारा सीएम हेल्प लाइन पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों को बिना
निराकरण के पोर्टल पर दर्ज करने का आरोप है।
0 टिप्पणियाँ