जनसुनवाई में सुनी 235 आवेदकों की समस्याएं
-
-
शिवपुरी | 20-अगस्त-2019 राज्य शासन के निर्देशानुसार जनसामान्य की समस्याओं के निराकरण हेतु प्रति मंगलवार को आयोजित होने वाली जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान आज जिलाधीश कार्यालय के सभाकक्ष में पहुंचकर 235 आवेदकों की समस्याओं को पूरी गंभीरता एवं संवेदनशीलता के साथ कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी सहित जिला अधिकारियों ने सुना और निराकरण की कार्यवाही की गई। ऐसे आवेदन पत्र जिनका निराकरण जनसुनवाई में संभव नहीं था, उनके निराकरण हेतु आवेदकों को समय-सीमा दी गई।
जिलाधीश कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एच.पी.वर्मा, अपर कलेक्टर श्री आर.एस.बालोदिया, संयुक्त कलेक्टर श्री के.आर.चौकीकर, एसडीएम शिवपुरी श्री अतेन्द्र सिंह गुर्जर सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों ने उपस्थित होकर आवेदकों की समस्याओं को सुना और उनके आवेदन पत्रों पर आवश्यक कार्यवाही की गई।
फसल खराब होने पर तीन सदस्यीय दल करेगा जांच
जनसुनवाई के दौरान बैराड़ के ग्राम डबोसा के कृषक श्री महेश आदिवासी ने कलेक्टर को बताया कि उसके द्वारा सोयाबीन की फसल में खरपतवार को नष्ट करने हेतु दवा खरीदी गई थी। जिसका उपयोग करने से खरपतवार के स्थान पर सोयाबीन की फसल खराब हो गई है। कलेक्टर ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए कृषि विभाग के उपस्थित अधिकारी को निर्देश दिए कि जांच कर संबंधित विक्रेता के विरूद्ध कार्यवाही करें। निर्देशों के पालन में उपसंचालक कृषि द्वारा 3 सदस्यीय दल गठित कर जांच की कार्यवाही की जाएगी। जांच दल में कृषि वैज्ञानिक, कृषि विभाग के सहायक संचालक एवं वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी को शामिल किया गया है। यह दल जांच उपरांत अपनी रिपोर्ट दो दिवस के अंदर प्रस्तुत करेगा। जिससे आगे की कार्यवाही की जा सके।

0 टिप्पणियाँ