Music

BRACKING

Loading...

नशा मुक्ति, POCSO Act एवं सड़क सुरक्षा पर शिवपुरी पुलिस का छात्र एवं छात्राओं को जागरूकता कार्यक्रम लगातार जारी

नशा मुक्ति, POCSO Act एवं सड़क सुरक्षा पर शिवपुरी पुलिस का छात्र एवं छात्राओं को जागरूकता कार्यक्रम लगातार जारी
पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी के मार्गदर्शन में जिले में अवैध मादक पदार्थों के सेवन से दूर रहने एवं बालक एवं बालिकाओं का लैंगिक अपराधों से संरक्षण अधिनियम (POCSO Act ) 2012 तथा सड़क सुरक्षा के नियमों के पालन के संबंध में जागरूकता लाने के लिए कॉलेजों एवं स्कूलों में जाकर छात्र एवं छात्राओं को जागरूक किया जा रहा है।
शिवपुरी, (शिवपुरी ब्यूरो वीरेंद्र वर्मा)21.08.19 को थाना प्रभारी फिजिकल उनि. दीप्ति तोमर द्वारा जुनून कोचिंग सेंटर विष्णु मंदिर के पीछे शिवपुरी के लगभग 70-80 छात्र एवं छात्राओं को पावरप्वाइंट स्लाइड के माध्यम से स्मैक, गांजा, अफीम जैसे मादक पदार्थों दुष्परिणामों के बारे में जागरूक किया तथा नशा न करने की शपथ भी दिलाई। इस कार्यक्रम के दौरान स्कूल छात्र एवं छात्राओं को बताया गया कि नशा मनुष्य को शारीरिक ,मानसिक और पारिवारिक स्थितियों पर बुरा प्रभाव डालता है नशे का आदी व्यक्ति अपना मानसिक संतुलन खो देता है नशे का आदी व्यक्ति नशा न मिलने पर तड़पता है एवं न मिलने की स्थिति में उसकी मृत्यु तक हो जाती है कुछ परिस्थितियों में वह बुरी संगतियों में पड़कर आपराधिक गतिविधियों की ओर बड़ता है और आक्रोश में आकर कोई न कोई अपराध घटित कर देता है । इसलिए नशा न करें और न हीं दूसरों को करने की सलाह दें। साथ ही साथ थाना प्रभारी फिजिकल द्वारा स्कूल के छात्र छात्राओं को पोक्सो एक्ट के बारे में भी विस्तृत रूप से समझाइश दी की कैसे गुड टच और बैड टच को समझें तथा अपने परिजनों को बताकर ऐसा करने वाले आरोपियों के विरुद्ध तत्काल कार्यवाही करें। इसी क्रम में थाना प्रभारी फिजिकल द्वारा कॉलेज स्टूडेंट्स को सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन कर  कैसे अपने जीवन की रक्षा की जा सकती है बताया एवं यातायात के नियमों का पालन करने हेतु समझाइश दी गई ।
इसी क्रम में थाना सुभाषपुरा के ग्राम सेवढ़ा, थाना सुरवाया के ग्राम दादौल, थाना रन्नौद के ग्राम धनधोरा, थाना पिछोर के ग्राम लवेड़ा एवं थाना मायापुर के ग्राम पायगा,थाना सीहोर के ग्राम नरौआ में प्रतिकार अभियान के तहत पुलिस द्वारा ग्राम वासियों को मादक पदार्थों दुष्परिणामों के बारे में जागरूक किया तथा नशा न करने की समझाइस दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ