सी.ई. श्री अंधवान ने पीएचई कार्यालय परिसर में पौधरोपण कार्यक्रम में लिया भाग |
विभिन्न प्रजातियों के 70 पौधे किए रोपित |
शिवपुरी | 02-अगस्त-2019 |
-------------
उच्च न्यायालय जबलपुर के निर्देशानुसार मुख्य अभियंता ग्वालियर श्री एस.के.अंधवान के नेतृत्व में कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के खण्ड कार्यालय परिसर शिवपुरी में अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा विभिन्न प्रजातियों के 70 पौधे रोपित किए।
मुख्य अभियंता श्री एस.के.अंधवान ने मानव के जीवन में वृक्षों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रकृति एवं मनुष्य के बीच गहरा संबंध है। पर्यावरण को संतुलन बनाए रखने में वृक्षों का विशेष महत्व है। अधिक पेड़-पौधे होने से पर्यावरण को प्रदुषण से बचाया जा सकता है। आज आवश्यकता इस बात की है कि हम अधिक से अधिक पौधे लगाए और उनके संरक्षण की भी जवाबदारी लें। श्री अंधवान ने उपस्थित सहायक यंत्रियों को भी निर्देश दिए कि अपने-अपने उपखण्डों के कार्यालय परिसर में रिक्त स्थान पर पौधे रोपित करें। यही पौधे आगामी दिनों में ग्रीष्मकाल में आने वाले आमजनों के लिए छाया देने का सहारा बनेगें। इस दौरान लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री एस.एल.बाथम, सहायक यंत्री श्री एस.के.लहारिया, श्री जगदीश प्रसाद, श्री एस.के.पंचरत्न, श्री ए.के.चतुर्वेदी सहित कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा पौधे रोपित किए। |
0 टिप्पणियाँ