Music

BRACKING

Loading...

आखिरकार मिला जवाब, क्यों रोकी गई अमरनाथ यात्रा?


श्रीनगर। तीन दिन से कश्मीर में चल रहे अफरा-तफरी के माहौल और अमरनाथ यात्रा रोकने के सवालों का आखिरकार जवाब मिल गया। भारतीय सेना की सतर्कता और बैट के हमलावरों का मुंहतोड़ जवाब देने से वे सब आशंकाएं निर्मूल साबित हुई हैं जो घाटी में तरह-तरह से चल रहीं थीं।
उधर, दूसरे दिन भी तीर्थयात्रियों और पर्यटकों का घाटी से जाने और परेशानी का सिलसिला जारी रहा। कश्मीर गए अमरनाथ यात्रियों और पर्यटकों में दहशत का माहौल है। सरकार द्वारा घर लौटने के आदेश के बाद शनिवार को श्रीनगर से लेकर जम्मू तक अफरा-तफरी देखने को मिली। श्रीनगर एयरपोर्ट हो या फिर जम्मू रेलेवे स्टेशन और बस स्टेशन यात्रियों का हुजूम रहा।
सेना ने BAT की घुसपैठ की कोशिश को किया नाकाम, 5 आतंकी मारे गए
आतंकी हमले की आशंका के बाद जारी आदेश को देखते हुए अमरनाथ यात्रियों का यात्रा के बीच से ही लौटना दूसरे दिन भी जारी रहा। यात्रियों के लौटने से अमरनाथ बेस कैंप खाली हो गया है। बड़ी संख्या में तीर्थयात्रियों के लौटने से श्रीनगर एयरपोर्ट पर भी लोग फंसे हुए हैं। घाटी के अन्य इलाकों से भी सैलानियों और यहां पढ़ रहे छात्र-छात्राओं का लौटना शुरू हो गया है। शनिवार तड़के एनआईटी श्रीनगर से करीब 800 छात्र-छात्राओं को बस के जरिये श्रीनगर से जम्मू भेजा जा रहा है।
साथ ही श्रीनगर में मौजूद अमरनाथ यात्री और पर्यटकों को भी बसों के जरिये घाटी से जम्मू भेजा जा रहा है। पहलगाम बेस कैंप से सभी यात्रियों को वापस भेज दिया गया है, वहीं सोनमर्ग, गुलमर्ग और श्रीनगर से लगातार यात्रियों की घाटी से रवानगी जारी है। जम्मू में भगवती नगर बेस कैंप पूरी तरह से खाली करा दिया गया है। सभी यात्रियों को उनके मूल निवास जाने के लिए कहा गया है। बता दें कि अमरनाथ यात्रा के मद्देनजर सरकार को आतंकी हमले की खुफिया जानकारी मिल रही थी। इसी के बाद प्रशासन ने एहतियात के तौर पर यात्रियों को वापस लौटने का आदेश जारी किया है। .
मुंहतोड़ जवाब : 
सेना के सूत्रों ने कहा कि पाकिस्तान की तरफ से लगातार फायरिंग कर आतंकियों की घुसपैठ कराने की कोशिश की जा रही है। शनिवार को केरन सेक्टर की एक चौकी पर बैट हमला कराया गया जिसे सेना ने नाकाम कर दिया। सेना ने ड्रोन के जरिए लिए चित्र भी जारी किए हैं। सेना ने कहा कि पांच से सात बैट के जवान के मारे जाने की पुष्टि हुई है, हालांकि इनके शवों की तलाश अभी जारी है।
कार्रवाई में तोप का इस्तेमाल :
पाकिस्तान द्वारा लगातार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया जा रहा है। देर रात पुंछ जिले के मेंढर क्षेत्र में भी पाकिस्तानी सेना द्वारा भारी गोलीबारी की गई जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया। भारतीय सेना जवाबी कार्रवाई में आतंकी शिविरों एवं पाक सेना को निशाना बनाया रहा है। जवाबी फायरिंग में सेना तोपों का भी इस्तेमाल कर रही है। इस बीच सेना ने पाक सेना के इस दावे को खारिज किया है कि उसके द्वारा पाक अधिकृत कश्मीर में बम बरसाए गए हैं।
सेना ने कहा कि हम पाक सेना की गोलीबारी का माकूल जवाब दे रहे हैं। सेना के सूत्रों ने कहा कि पिछले 36 घंटों के दौरान घुसपैठ की कई कोशिशें हो चुकी हैं। घाटी में जैश-ए- मोहम्मद के चार आतंकी घाटी में मारे गए हैं। सुरक्षा बलों को स्नाइपर राइफल बरामद हुई है। लैंड माइन और आईईडी भी बरामद की गई हैं जो पाक निर्मित हैं।
पाक सेना के आरोप खारिज: 
इस बीच सेना ने पाक अधिग्रहित कश्मीर में बमबारी किए जाने के पाकिस्तान की सेना के आरोपों को खारिज किया है। सूत्रों के अनुसार पाकिस्तान सेना की मदद से बड़े आतंकी हमले की आशंका के मद्देनजर पिछले एक सप्ताह के दौरान कश्मीर में अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती के साथ सेना को भी अलर्ट किया गया है। उधर, बड़ी संख्या में कश्मीर घाटी से यात्रियों की वापसी के कारण श्रीनगर एयरपोर्ट से लेकर जम्मू रेलवे स्टेशन तक पर्यटकों और सैलानियों की भारी भीड़ रहने से दिन भर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।
एयरलिफ्ट के लिए विमान भेजा 
कश्मीर घाटी में फंसे हुए अमरनाथ यात्रियों को एयरलिफ्ट कर निकालने के लिए राज्यपाल के आग्रह पर भारतीय वायुसेना का अत्याधुनिक विमान सी 17 एस ग्लोबमास्टर विमान भेजा गया है।
उधर, घाटी में अफरा-तफरी
घाटी से 20 हजार से अधिक यात्री व पर्यटक लौटे
अभी भी एक लाख के करीब यात्री वहां फंसे हुए है
एनआईटी श्रीनगर में पढ़ने वाले बाहरी छात्रों को भेजा
जम्मू में अमरनाथ यात्रा बेस कैंप यात्रियों से खाली कराया गया
हजारों यात्री बाबा बर्फानी के दर्शन किए बगैर ही लौटे
आरएएफ की टुकड़ी जम्मू पहुंची, घाटी भी अतिरिक्त कंपनियां पहुंचने लगीं
जम्मू-पठानकोट हाईवे पर अर्धसैनिक बल तैनात
श्रीनगर में पेट्रोल पंप सूखे, दुकानों से राशन तथा एटीएम में पैसे खत्म
घाटी के लोगों के बीच अफवाह है कि केंद्र सरकार अनुच्छेद 35 ए और 370 में कोई बड़ा बदलाव करने जा रही है। दूसरी अफवाह ये भी चल रही है कि जम्मू कश्मीर राज्य को तीन हिस्सों में बांटने की तैयारी की जा रही है। जम्मू एवं कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा कि संवैधानिक प्रावधानों में किसी तरह के बदलाव के बारे में राज्य को कोई जानकारी नहीं है। राज्य में सैनिकों की तैनाती को अन्य सभी प्रकार के मामलों के साथ जोड़ कर बेवजह भय नहीं पैदा किया जाना चाहिए।
तीन दिनों में कैसे बदले घाटी के हालात
01 अगस्त
– देर रात खबर आई की सरकार घाटी में अतिरिक्त 28000 जवानों की तैनाती करेगी
दो अगस्त
– सरकार के इस फैसले का घाटी के नेताओं ने विरोध किया। नेकां के नेता उमर अब्बदुल्ला, पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा कि इस कदम से लोगों में डर है।
– दोपहर को सेना ने प्रेसवार्ता कर अमरनाथ यात्रा मार्ग पर भारी हथियारों की बरामदगी की बात कही।
– इसके बाद प्रशासन ने अमरनाथ यात्रा को बीच में रोक दिया। तीर्थयात्रियों और सैलानियों को वापस घर जाने को कहा।
– देर शाम महबूबा मुफ्ती ने प्रेसवार्ता कर सरकार के फैसले का विरोध किया ’ फिर महबूबा नेकां प्रमुख फारूख अब्दुल्ला से मिलने उनके घर पहुंची, लेकिन इस दौरान पुलिस ने उन्हें रोक दिया।
– देर रात श्रीनगर से लोगों को जम्मू भेजने के लिए प्रशासन जुटा। कई बसों में लोगों को भेजा गया।
तीन अगस्त
– राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा, लोगों को डरने की जरूरत नहीं है।
– सुबह से ही जम्मू रेलवे स्टेशन, श्रीनगर हवाई अड्डे पर पर्यटकों की भारी भीड़ एकत्र हो गई।
– दोपहर को वायुसेना ने कहा कि वह घाटी में फंसे अमरनाथ यात्रियों को एयरलिफ्ट करेगा, शाम को वायुसेना के सी-17 ग्लोबमास्टर विमान यात्रियों को लेने के लिए रवाना हुआ।
आफत
– हवाईअड्डा, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई है। इसके चलते बैठने तक की जगह नहीं।
– हवाई किराया के अलावा बस और कैब के लिए मनमाना किराया लोगों से वसूला जा रहा। – राज्य में कई जगहों पर 20 रुपये की पानी की बोतल 100 में मिल रही, हर तरफ अफरा-तफरी का माहौल।
– जम्मू के होटल भरे, एक कमरे के 5000 रुपये से ज्यादा वसूले जा रहे, श्रीनगर में होटलों की बुकिंग बंद।
– अमरनाथ यात्रियों से बात नहीं कर पा रहे उनके परिजन।
– जम्मू में अमरनाथ यात्रा बेस कैंप यात्रियों से खाली कराया गया, बसों और कैब के जरिए लौट रहे हैं लोग।
-श्रीनगर में पेट्रोल पंप पर शुक्रवार से ही लगी हैं लंबी कतारें, दुकानों से राशन तथा एटीएम में पैसे खत्म

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ