
भोपाल. राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद कांग्रेस अध्यक्ष का पद खाली है। राहुल गांधी कह चुके हैं कि पार्टी का अध्यक्ष इस बार गांधी परिवार के बाहर का हो। पार्टी का एक खेमा चाहता है कि कांग्रेस की कमान इस बार युवा नेता को सौंपा जाए। कुछ नेता अब अध्यक्ष पद के लिए नाम भी सुझाने लगे हैं। कांग्रेस के ही एक दिग्गज नेता ने पार्टी अध्यक्ष के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया के नाम सुझाए हैं। दरअसल, पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद कहा था कि पार्टी की कमान युवा नेतृत्व को सौंपा जाए। अब मुंबई कांग्रेस के अध्यक्ष मिलिंद देवड़ा ने भी कांग्रेस अध्यक्ष के लिए पार्टी के दो युवा नेताओं के नाम सुझाए हैं। साथ ही उन्होंने कहा है कि इन दोनों नेताओं में कांग्रेस अध्यक्ष बनने के गुण हैं। मिलिंद देवड़ा ने जिन नेताओं के नाम सुझाए हैं, उनमें राजस्थान के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट और पूर्व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के नाम हैं। उन्होंने कहा है कि दोनों नेताओं में ये गुण मौजूद हैं कि ये पार्टी को मजबूत कर सकते हैं।
मिलिंद देवड़ा ने कहा है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया और सचिन पायलट को कम से कम अंतरिक्ष अध्यक्ष बनाना चाहिए और गांधी परिवार को उनका सार्वजनिक रूप से समर्थन करना चाहिए। उन्होंने खुद को इस रेस से अलग बताया है। वहीं, उनसे जब पूछा गया कि आपके द्वारा सुझाए गए नामों के अलावा पार्टी किसी और का चयन करती है तो देवड़ा ने कहा कि सार्वजनिक रूप से चुने गए अध्यक्ष का मैं सम्मान करूंगा। लेकिन मुझे आश्चर्य होगा।
मिलिंद देवड़ा ने कहा है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया और सचिन पायलट को कम से कम अंतरिक्ष अध्यक्ष बनाना चाहिए और गांधी परिवार को उनका सार्वजनिक रूप से समर्थन करना चाहिए। उन्होंने खुद को इस रेस से अलग बताया है। वहीं, उनसे जब पूछा गया कि आपके द्वारा सुझाए गए नामों के अलावा पार्टी किसी और का चयन करती है तो देवड़ा ने कहा कि सार्वजनिक रूप से चुने गए अध्यक्ष का मैं सम्मान करूंगा। लेकिन मुझे आश्चर्य होगा।
0 टिप्पणियाँ