✒बिर्रा-बिर्रा-सिलादेही सहित आसपास के गांवों के महिला-पुरूष श्रद्धालुओं की 40 सदस्यीय टीम बिर्रा मां चंडी मंदिर में पूजा अर्चना कर शुक्ला बस (केरा) से रतनपुर-अमरकंटक होते हुए विभिन्न धार्मिक नगरी का दर्शन करते हुए हरिद्वार की यात्रा पर निकले है।अपने 15 दिवसीय यात्रा में सिलादेही के जनपद सदस्य फिरतराम साहू,पूर्व मंडी उपाध्यक्ष राजकुमार पटेल सहित महिला-पुरूष श्रद्धालु शामिल हैं।बिर्रा स्थित मां चंडी मंदिर में पूजा अर्चना के साथ बिर्रा नगर कांग्रेस अध्यक्ष देवचंद यादव,मिडिया प्रभारी जितेन्द्र तिवारी,शत्रुघन निषाद, डाँ.कुश पटेल,जागेश्वर कहरा,लक्ष्मी कर्ष ने उनके मंगलमय यात्रा की शुभकामनाएं दी है।
0 टिप्पणियाँ