सहारा ग्रुप ऑफ कंपनी के पैराबैंकिंग डिवीजन में निवेशक और बतौर के एजेंट ने कर्ज से परेशान होकर आत्महत्या करने की कोशिश।
सांसद से लगाई गुहार।
शिवपुरी, मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के पिछोर से सहारा ग्रुप ऑफ कंपनी के पैराबैंकिंग डिवीजन में निवेशक और बतौर के एजेंट मुकेश गुप्ता भैयालाल गुप्ता विगत 20 ने कर्ज से परेशान होकर आत्महत्या करने की कोशिश। सहारा से पैमन्ट न होने से आत्महत्या कर ने के लिए मजबूर। मुकेश गुप्ता ने बताया 15 लाख कर्ज में हूँ मेरा सव कुछ दाव पर लगा दिया है मेरी तीन वेटियाँ है जिनकी फीस भी नही भरपा रहा हूँ एक बार आत्म हत्या का प्रयास किया पड़ोसी ने वचा लिया पर आज इतना अपमान सह चुका हूँ सभी अधिकारी को भी पत्र लिख चुका हूँ समय देते रहते है और गुमराह कर रहे है मेरी जो F.D 25 लाख की है उन्मे से पढ़ाई के लिये एवं 10लाख का भुगतान जमा कर्ता को देना है बांकी शादी के लिये सहारा ग्रुप ऑफ कंपनी के पैराबैंकिंग डिवीजन में निवेशक और बतौर एजेन्ट के रूप में कई वर्ष कार्य किये है जिसमे अपने जिंदगी के कमाई का धन और साथ मे कई परिचितों का धन भी निवेश कर रखें है इसके साथ समाज के अन्य लोगों का भी धन निवेश करा रखे है।विगत 6 वर्षों से सहारा सेबी विवाद की वजह से सहारा ग्रुप द्वारा संचालित सोसाइटियों में निवेशित धन का भी भुगतान सहारा ग्रुप द्वारा नही किया जा रहा है इसके साथ सहारा के अन्य योजनाओं में भी निवेशकों का निवेशित धन नही मिल रहा है ,सहारा ग्रुप द्वारा ये बार बार कहा जा रहा है कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा प्रतिबंध लगाया गया है जिससे हम भुगतान नही कर सकते जबकि किसी अन्य योजनाओं एवम सोसाइटियों में निवेशित धन का सहारा सेबी विवाद से कोई मतलब नही होना चाहिए।हमलोग इससे बहुत ज्यादा परेशान हो गए है,हर रोज निवेशकों से गाली गलौच एवं प्रताड़ना सहना पड़ता है जिससे कई जगह लोग सूसाइड जैसे भी कदम उठा चुके है और कई जगह लोगों को अपना घर छोड़ने पर मजबूर होना पड़ रहा है इसके साथ कई जगह लोग जिला उपभोक्ता अदालत और थाने के चक्कर लगा रहे है पर समस्याओं का समाधान होते नजर नही आ रहा है अगर कुछ जगह होता है तो उसमें समय और पैसे ज्यादा खर्च होता है जो सबके पास उपलब्ध नही हो पा रहा है इस स्थिती में।
0 टिप्पणियाँ