11 की मृत्यु दुर्घटना की मजिस्ट्रीयल जांच होगी आर्थिक सहायता की घोषणा |
भोपाल | 13-सितम्बर-2019 |
गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान नगर के खटलापुरा घाट पर नाव
पलटने से दुर्घटना में 11 लोगों की मृत्यु हो गई। बचाव दल ने 6 अन्य लोगों को तालाब में डूबने से भी बचा लिया। इस दुर्घटना की मजिस्ट्रीयल जाँच के आदेश दिये गये है। मध्यप्रदेश शासन ने मृतकों के परिजनों को ग्यारह- ग्यारह लाख जबकि नगर निगम भोपाल द्वारा दो-दो लाख रूपये सहायता राशि देने की घोषणा की है। कलेक्टर ने रेडक्रास से अंतिम संस्कार आदि के लिये 50-50 हजार की अलग से सहायता राशि भी दी है। यह दुर्घटना प्रात: लगभग चाढे़ चार बजे हुई और मौके पर तैनात एनडीआरएफ की टीम ने तत्काल राहत और बचाव कार्य प्रारंभ किये। घटना की सूचना मिलते ही जिले के प्रभारी और सहकारिता मंत्री डॉ. गोविन्द सिंह और जनसम्पर्क मंत्री ने हमीदिया अस्पताल पहुँचकर शोकाकुल परिजनों को ढांढस बंधाते हुए सांतवना दी। उन्होंने पूरे टाइम अस्पताल में रूककर शव परीक्षण कराया और शव परिजनों को सौंपे।इससे पहले सूचनामिलते ही जनसम्पर्क मंत्री श्री पी.सी.शर्मा, कमिश्नरश्रीमति कल्पना श्रीवास्तव, आईजी श्री योगेश देशमुख, कलेक्टर और डीआईजी घटना स्थल पहुँचें और राहत बचाव कार्य में लगे रहे। दुर्घटना में मरने वालों मे परवेज पिता श्री सईद खान उम्र-15 वर्ष, रोहित पिता श्री नंदू मौर्य उम्र-30 वर्ष, करण उम्र 16 वर्ष, हर्ष उम्र 20, सन्नी ठाकरे पिता श्री नारायण उम्र-22 वर्ष, राहुल वर्मा पिता श्री मुन्नालाल उम्र 30 वर्ष, विक्की पिता श्री रामनाथ उम्र-28 वर्ष, विशाल पिता श्री राजू उम्र-22 वर्ष, अर्जुन पिता श्री गोविन्द शर्मा 18 वर्ष, राहुल मिश्रा पिता श्री सुनील मिश्रा 20 वर्ष, करण पिता श्री पन्नालाल लूटेरे उम्र-26 वर्ष सभी निवासी पिपलानी क्षेत्र के शामिल है। |
0 टिप्पणियाँ