Music

BRACKING

Loading...

Gwalior News : ए.बी.वी. – आई.आई.आई.टी.एम. ग्वालियर वुमेन’स असोशिएशन के द्वारा फ़ाउंडेशन डे का भव्य आयोजन

ग्वालियर: 04.08.2025:मुरैना लिंक रोड स्थित अटल बिहारी वाजपेयी – भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी एवं प्रबंधन संस्थान ग्वालियर के एमडीपी सेंटर में वुमेन’स असोशिएशन ट्रिपल आई टी एम ने अपने तीसरे स्थापना दिवस को सेलिब्रेट करते हुए एक रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया। इस अवसर पर असोशिएशन की अध्यक्ष श्रीमति वंदना सिंह, विशेष अतिथि प्रो. मनीषा पटनायक एवं प्रो. महुआ भट्टाचार्या के साथ सेक्रेटरी माधुरी पटनायक एवं सदस्यगण श्रीमती तुलिका श्रीवास्तव, रीना श्रीवास्तव, डॉ. रितु तिवारी, डॉ. अनुराज सिंह, दीपा सिंह, सूजी जेंकिन, ज्योति राठोर, रिचा, गरिमा, आरती, अमृता, पलक चौधरी, सुषमा, शिप्रा शर्मा आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर समारोह स्थल पर विशेष थीम आधारित साज सज्जा की गयी थी। विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए, सभी ने इस अवसर पर अपनी अपनी प्रस्तुति दी। श्रीमाति तुलिका श्रीवास्तव ने अपनी कविता प्रस्तुत की। आरती ने एक मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। आरती, ज्योति, डॉ. रितु तिवारी, दीपा सिंह और रिचा ने सुंदर समूह गान प्रस्तुत किया जिसने सबका मन ऊर्जा एवं उल्लास से भर दिया। आरती, पलक और अमृता के द्वारा ऊर्जावान नृत्य प्रस्तुत किए गए। डॉ. अनुराज  व असोशिएशन के सदस्यों ने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त किए। क्लब के सदस्यों के द्वारा इस अवसर पर अपने अपने विचार प्रस्तुत किए गए। विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन हुआ तथा विजेताओं को पुरुस्कार से सम्मानित किया गया।  


इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा “लेडीज़ क्लब” का नवीन नामांकरण जो कि “वुमेन्स असोशिएशन” के नाम से रखा गया। इस नए नामकरण कार्यक्रम में क्लब के नवीन नाम “वुमेन्स असोशिएशन” कि घोषणा प्रेसिडेंट श्रीमती वंदना सिंह के द्वारा की गयी। उन्होने इस अवसर पर सभी का अभिनंदन करते हुए शुभकामनाएँ दीं एवं असोशिएशन के द्वारा वर्ष भर किए गए समाजसेवा के कार्यों की सराहना की एवं बताया कि पिछले वर्ष की तरह ही हम आगामी वर्ष में भी सोसाइटी एवं जरूरतमंदों को अपना सहयोग सोशल एक्टिविटीज़ के माध्यम से देते रहेंगे। उन्होने अपने उद्बोधन में कहा कि हर तरह से हमने कोशिश की कि हम आगे बढ़ते रहें। आगे जो हमारे बहुत सारे प्लान हैं जो हम गतिविधियां करना चाहते हैं उन्हें और भी बेहतर तरीके से ज़रूर पूरा करेंगे। अपनी बेहतर प्रस्तुति देते हुए हम लोग जो भी कुछ कर सकते हैं, उसमें अपना योगदान देंगे। हम सभी को समाज के प्रति अपनी सहभागिता देने का सुअवसर इस मंच यानि कि वुमेन’स असोशिएशन के माध्यम से मिला है तो अपनी उपस्थिति आपने कर्तव्यों के माध्यम से ज़रूर प्रस्तुत करनी चाहिए। उन्होने पुनः दोहराया कि इस मंच के माध्यम से हम अपने समाज सेवा के कार्य निरंतर जारी रखेंगे। 

श्रीमती माधुरी पटनायक के द्वारा वुमेन’स असोशिएशन के द्वारा अब तक की गयी गतिविधियों एवं विभिन्न आयोजनों का एक चलचित्र प्रस्तुत किया गया जिसे देखकर सभी की स्मृति में पूर्व के अनुभव एवं उन अनमोल पल की यादें ताज़ा हो गईं। इस चलचित्र की सभी के द्वारा सराहना व विशेष आभार प्रस्तुत किया गया। सभी सदस्यों ने इस कार्यक्रम में विशेष  उत्साह के साथ भाग लिया और कार्यक्रम को सफल बनाया। कार्यक्रम के सफल आयोजन से सभी ने एक नयी ऊर्जा का संचार अनुभव किया और सभी ने आने वाले वर्ष में भी असोशिएशन के द्वारा किए जाने वाले सभी गतिविधियों एवं आयोजनों में अपना पूर्ण सहयोग देने का प्रण लिया। अंत में श्रीमति तुलिका श्रीवास्तव के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ