✒बिर्रा-समीपस्थ ग्राम सिलादेही के सेवानिवृत्त शिक्षक श्री रतिराम पटेल (गुरूजी)(उम्र 78 वर्ष) का आज सुबह 11 बजे निधन हो गया ।वे कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे।उनका अंतिम संस्कार हसदेव नदी मुक्तिधाम में किया गया।मुखाग्नि ज्येष्ठ पुत्र छविकुमार पटेल ने दी।अंतिम यात्रा में स्वजातीय बंधु सहित आपपास के ग्रामीण भारी संख्या में शामिल हुए।वे शिक्षक छविकुमार पटेल व पारेश पटेल के पिताजी थे।
0 टिप्पणियाँ