Music

BRACKING

Loading...

कहार मुहल्ला बिर्रा में विराजमान सिद्धि विनायक


*✍बिर्रा-श्री गणेशोत्सव का पर्व बिर्रा सहित अंचल में धूमधाम से मनाया जा रहा है जहाँ दिन भर भक्तिमय वातावरण में सुबह शाम भक्तों की भीड गणेश पंडाल पर लगा रहता है।बिर्रा कहार मुहल्ले में श्री महादेव परिवार सहित गणपति जी की आकर्षक झांकी से सुसज्जित विध्नहर्ता गजानन की प्रतिमा विराजित की गई है।जहाँ पं.नरोत्तम पांडेय द्वारा सुबह शाम आरती पूजन करायी जा रही है।आयोजन को सफल बनाने संतोष कहार,छतराम कहार,बरतराम,महेश साहू,कृष्णा कहार,मोहनलाल कहार,अमन आदित्य, नारायण,चंद्रशेखर, कमल कटकवार, जोहित,ध्रुव कहार,बूंदल,छोटेलाल, सुरेश कहार सहित मुहल्लेवासी जुटे हुए है।रामामण का आयोजन किया जा रहा है।*

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ