Music

BRACKING

Loading...

दुकानदार ने कहा- मंत्री का भतीजा हूं, फोन लगाऊं, डिप्टी कलेक्टर बोले- जुर्माने की राशि में जीरो बढ़ाते जाओ


शिवपुरी जिले के पोलो ग्राउंड में आसपास रखी बेकार स्टॉल को हटाने के लिए शनिवार की शाम को डिप्टी कलेक्टर मनोज गरवाल और ट्रैफिक प्रभारी रणवीर सिंह यादव नगर पालिका अमले के साथ पहुंचे।
अधिकारियों को धमकाया
इस दौरान तात्या टोपे समाधि स्थल के पास एक मेडिकल की दुकान के बाहर सड़क पर फेंक गए कचरे को देखकर आधिकारियों ने दुकानदार की 500 रुपए जुर्माने की रशीद कटाने का निर्देश नगर पालिका कर्मचारियों को दिया। रशीद कटते देख दुकानदार ने पहले कहा कि यहां पर कचरा लेने केलिए गाड़ी नहीं आती है। इसके बाद अधिकारी ने कहा कि हर दिन कचरा गाड़ी कचरा लेने के लिए यहां तक आती है। यह सुनकर दुकानदार ने अधिकारी से पूछा तुम्हारा क्या नाम और कहां पदस्थ हो। जिसके बाद अधिकारी ने अपना नाम पूरन कुशवाहा बताया और कहा कि मैं नगर पालिका में पदस्थ हूं।
मैं मंत्री का भतीजा हूं
इसके बाद दुकानदार ने कहा आप लोग मुझे नहीं जानते हो मैं मंत्री का भतीजा हूं। युवक ने कहा में मंत्री लाखन सिंह यादव का खास भतीजा हूं और अपना फोन निकालकर कहा आप मंत्री से बात कर लो। पर डिप्टी कलेक्टर मनोज गरवाल ने कहा- मैं किसी से बात नहीं करता हूं इसके साथ ही उन्होंने नगर पालिका के अधिकारियों को निर्देश दिया कि इसके 500 रुपए के चालान में एक जीरो और बढ़ा दो। यह सुनकर दुकानदार ने पांच सौ रुपए की रशीद कटवा ली।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ