Music

BRACKING

Loading...

कलेक्टर की तत्परता


कलियासोत के पास रोका गया सड़क कटाव
भोपाल | 11-सितम्बर-2019
 
  
     कलियासोत डेम से छोड़े गए पानी के बहाव से क्षतिग्रस्त हुए सड़क के हिस्से को तत्काल दुरूस्त करते हुए जल बहाव को सुविधाजनक बनाया गया है। कलेक्टर श्री तरूण पिथोड़े ने जानकारी मिलते ही अपर कलेक्टर सुश्री सलोनी सिडाना को मौके पर पहुंचाकर तत्काल सुधार कार्य प्रारंभ कराया। उल्लेखनीय है कि कलियासोत डेम गोल चौराहा क्षेत्र में सड़क का कुछ हिस्सा बह गया था।

   अपर कलेक्टर सुश्री सिडाना ने जलभराव और सड़क कटाव स्थल का निरीक्षण किया और टूटी सड़क पर बेरिकेटिंग करने के निर्देश पी डब्ल्यू डी को दिए। सड़क का और हिस्सा न बहे इसके लिए भी जे सी बी मशीन बुलाकर पानी निकालने के लिए दूसरी जगह से मिट्टी हटवाकर पानी के लिए नाली का निर्माण कराया गया।  इसके साथ ही रेत की बोरियो से भी पानी के कटाव को रोकने के लिए कहा गया है। शहर में  लागातर हो रही बारिश से भोपाल के सभी तालाब और डेम का जल स्तर बढ़ रहा है और उनसे पानी छोड़ा जा रहा है जिससे कई निचली बस्तियों में पानी भराव की स्थिति निर्मित हो रही है।

 कलेक्टर के निर्देश पर आज भी जिला प्रशासन के सभी अधिकारी सुबह से ही अपने क्षेत्रों के नदी नालों की स्थिति पर निगाह रख रहे है और आपात स्थिति में  बाढ़ प्रभवित परिवारों को सुरक्षित जगहों पर पहुँचा रहे है। प्रभावित 50 से अधिक परिवारों को खाद्य विभाग द्वारा नास्ते और खाने के पैकेट उपलब्ध कराए गए है। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए है कि अति वर्षा की स्थिति को देखते हुए शहरी क्षेत्र में नगर निगम और ग्रामीण क्षेत्रो में संबंधित विभाग अपने स्तर पर कार्यवाही सुनिश्चित कराएं और जल भराव से निपटने के लिए त्वरित कार्यवाही करें। अधिकारियों से कंट्रोल रूम से सतत संपर्क में रहने के लिए भी कहा गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ