Music

BRACKING

Loading...

जय शिव मंडल समिति द्वारा महा रात्रि जागरण 12 सितम्बर 2019

जय शिव मंडल समिति द्वारा महा रात्रि जागरण 12 सितम्बर 2019
                                               
शिवपुरी, कोलारस तहसील के ग्राम खरई में गणेश महोत्सव  13 वर्ष पूरे होने पर जय शिव मंडल समिति द्वारा   रात्रि जागरण  ग्राम खरई स्टेशन मंडल समिति द्वारा गणेश उत्सव मनाया जाता है इसके उपचार में रात्रि को रामलीला होती है उसके बाद  12 तारीख को महा रात्रि जागरण किया जाएगा   तरह-तरह की विद्युत लाइट द्वारा रोशनी दिखाई जाएगी और भजन संध्या का प्रोग्राम भी किया जाएगा इसमें  आर्केस्ट्रा पार्टी द्वारा अनेक प्रकार की झांकियां दिखाई जाएंगी और भजनों पर नृत्य किया जाएगा इसमें कलाकार आगरा झांसी जयपुर आदि   स्थानों से बुलाए जाते हैं और इस कार्यक्रम में जय शिव मंडल समिति द्वारा पूरा योजना योगदान दिया जाता है  गणेश उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जाता है इस कार्यक्रम को चलती हुए 13 वर्ष पूरे हो जाएंगे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ