Music

BRACKING

Loading...

चंडी दाई सेवा समिति कोड़ाभाट में आस्था के दीप जले

*✒शारदीय नवरात्र प्रारम्भ आदि काल से विराजित माँ चंडी दाई धाम कोडाभाट में नवरात्र पर्व प्रारम्भ हुआ 154 मनोकामना ज्योति कलश  एवं ज्वारा स्थापना किया गया है। रोज मंदिर में सुबह शाम आरती किया जा रहा है । और शाम को  जसगीत और रात्रि में रामायण का आयोजन प्रतिदिन किया जाता है  रोज भक्त गण मनोकामना पूर्ति हेतु देवी के दर्शन हेतु आते है ।दिनांक 30-9-2019 से 7-9-2010 तक नवरात्र में पूजा पाठ एवम नवमी के दिन नव कन्या पूजन किया जाएगा और दसमी के दिन भंडारा का आयोजन किया गया है समिति के अध्यक्ष सत्येन्द्र सिंह चन्देल एवम सदस्य गण अरविंद सिंह, धीरेंद्र सिंह, योगेश उपाध्याय,राजेश सिंह, धैर्य सिंह, कमलेश सिंह, प्रवीण सिंह, पूर्वानंद श्रीवास, मनोज यादव, नरेंद्र चौबे, रमेश श्रीवास, कलेंद्र  सिंह, आशीष सिंह,ओमप्रकाश श्रीवास, फिरन बैगा, पुरुषोत्तम यादव एवम आचार्य हरेकृष्ण शर्मा द्वारा प्रति दिन सत चण्डी पाठ किया जाता है।*

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ