Music

BRACKING

Loading...

मन्नत पूरी हुई तो चौहान परिवार दर्शन करने पहुंचे 12 किलोमीटर दुर जमीन पर लोटते चंडी दाई के दरबार


*पकरिया*:- मदनपुर के एक परिवार को पकरिया के चंडी दाई मंदिर  में अटूट आस्था है। परिवार के दंपति ने पकरिया में विराजित चंडी दाई से बच्चो के स्वस्थ व खुशियाली की मन्नत मांगी थी। उनकी मन्नत पूरी हुई तो परिवार ने खुशी मनाई। वही आज नवरात्रि पर्व के शुरुवात दिन अपने घर से पूरे लोग तेज  बारिश के बीच एक  साथ भीगते-भीगते पूरे समय तक  श्रद्धा में इस कदर लीन की अपनी हार नही मानी व जमीन पर लौटते हुए श्रद्धा भाव से पूरे परिवार के लोग हाथ मे नारियल पकड़ कर चल निकल पड़े चौहान परिवार के रूप सिंह का कहना है कि उसके पूरे परिवार व जच्चा बच्चा के कुछ दिन तबियत खराब था और उनके परिवार के  पूरे लोग अस्वस्थ थे  तभी स्वस्थ होने के लिए पकरिया स्थित चंडी दाई मंदिर पर मन्नत मांगी थी जो पूरा हुआ और उनका घर परिवार अब खुशहाली की जिंदगी जी रहे है  साथ ही उनका कहना है कि माँ चंडी दाई के छत्र छाया से उनका परिवार व घर सब अच्छे है और अब चंडी दाई का  दया दृष्टि उन परिवार पर अच्छे से बना हुआ है इसी लिए आज उनके पूरे परिवार के द्वारा माँ चंडी दाई के दरबार में  अपने गाँव मदनपुर से 12 किलोमीटर दूर जमीन पर लोटते हुए  पकरिया पहुँचकर उन सभी के द्वारा चंडी दाई को नारियल चढ़ाया गया साथ ही उनके परिवार के  द्वारा मंदिर पहुँचकर पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना  किया गया।

वही इनके परिवार के इस अथाह  भक्ति को देखकर आसपास व  सड़क पर चलते राहगीरों ने इनकी श्रद्धा कि खूब सरहना किया ।
इनके परिवार में रतन सिंह , जतन सिंह , सम्राट सिंह , बाऊबंडल सिंह , गिरजा बाई समेत परिवार के लोग शामिल थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ