Dainik Bhaskar
Sep 09, 2019, 04:40 AM IST
झाबुआ . जय आदिवासी युवा शक्ति (जयस) की महापंचायत रविवार को पाॅलिटेक्निक मैदान पर हुई। बैतूल से आए चिंतक अनिल गर्ग ने छत्तीसगढ़ के पत्थलगढ़ी आंदोलन का जिक्र करते हुए इसे अधिकारों की लड़ाई बताया। उन्होंने कहा, अपने अधिकार मांगना नक्सलवाद है तो मैं नक्सली हूं। पंचायत में जयस अध्यक्ष हीरालाल अलावा और पिछले दिनों धार के आबकारी अधिकारी संजीव दुबे से बातचीत की रिकार्डिंग के कारण सुर्खियों में रहे डॉ. आनंद राय भी आए थे। उन्होंने स्वीकार किया कि ऑडियो में आवाज मेरी ही है।
ये है पत्थलगढ़ी : यह छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में चल रहा एक आंदोलन है। इसमें गांव की सीमाओं पर पत्थर गाढ़कर उस पर लिखा जाता है कि यहां की जमीन और संसाधनों पर उनका अधिकार है।
0 टिप्पणियाँ