Music

BRACKING

Loading...

एमपी झाबुआ विधानसभा क्षेत्र-193 झाबुआ से काग्रेस प्रत्याशी श्री कांतिलाल भूरिया निर्वाचित घोषित

विधानसभा क्षेत्र-193 झाबुआ के उप निर्वाचन 2019 के परिणाम घोषित

विधानसभा क्षेत्र-193 झाबुआ से काग्रेस प्रत्याशी श्री कांतिलाल भूरिया निर्वाचित घोषित
झाबुआ | 24-अक्तूबर-2019  विधानसभा क्षेत्र-193 झाबुआ के उप निर्वाचन 2019 के लिये मतो की गणना का कार्य आज शासकीय पोलेटेक्निक कॉलेज झाबुआ मे किया गया। रिटर्निग अधिकारी विधानसभा क्षेत्र झाबुआ से प्राप्त जानकारी के अनुसार निर्वाचित घोषित उम्मीदवार श्री कांतिलाल भूरिया को 96155 मत प्राप्त हुए। उनके नजदीकी प्रतिद्वंदी भाजपा प्रत्याशी श्री भानू भूरिया को 68351 मत प्राप्त हुए। इसके अलावा निर्दलीय प्रत्याशियो मे कल्याणसिंह डामोर को 2488,मत, 108 वाला निलेश डामोर इमरजेन्सी सेवा को 1147, रामेश्वर सिंगार को 1125 एवं नोटा को 3088 मत प्राप्त हुए।
       विधानसभा क्षेत्र-193 झाबुआ के उप निर्वाचन के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा द्वारा काग्रेस प्रत्याशी श्री कांतिलाल भूरिया को 96155 मतो से निर्वाचित घोषित किया गया। निर्वाचित अभ्यर्थी को रिटर्निंग अधिकारी झाबुआ श्री अभयसिंह खराडी द्वारा प्रमाण पत्र प्रदाय किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री विनीत जैन,उपजिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनिल भाना,, सहित शासकीय सेवक उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ