Music

BRACKING

Loading...

ट्रेलर से दादी पोते को कुचला दोनो की मौके पर ही दर्दनाक मौत


*✒ट्रेलर ने दादी पोते को कूचला दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत, फिर एक बार बिर्रा पुलिस कि लापरवाही आयी सामने*

*✒बिर्रा-आज सुबह 6 बजे बिर्रा ठाकूरदेव मुहल्ले की महिला तिहारिन बाई पटेल(उम्र 46 वर्ष) पति मयाराम पटेल अपने 5 वर्षीय पोता सोनू पटेल पिता साखीराम पटेल के साथ दिशा मैदान के लिए निकली तभी विपरित दिशा से आ रही तेज रफ्तार ट्रेलर सीजी 04 जेबी 9380 जो (शिवरीनारायण से रायगढ की ओर जा रही थी )लापरवाही पूर्वक दादी-पोते को चपेट में ले लिया जिससे घटनास्थल पर ही दादी-पोते की चिथडे उड गए और मौके पर ही मौत हो गई।घटना की जानकारी होते ही लोग ट्रेलर को दौडाकर बिर्रा  पेट्रोल पंप पर पकडा और बिर्रा थाने के हवाले कर दिए।घटना स्थल पर भीड जूटने लगी।लोगों ने पत्थर रखकर चक्काजाम कर दिया।वहीं एक बार फिर बिर्रा पुलिस कि लापरवाही सामने आई हैं,बिर्रा पुलिस सूचना के बाद भी नहीं पहुंचने पर लोग आक्रोशित होने लगे।112 की टीम बिर्रा पुलिस से पहले पहुंच चुकी थी जबकि घटना थाना से महज 400 मीटर कि दूरी पर हुई थी वहीं उच्चाधिकारियों द्वारा मुआवजे दिलाए जाने के बाद चक्काजाम लगभग 10 बजे हटा।मार्ग में जाम की स्थिति बनी रही।बिर्रा पुलिस ने औपचारिकता पूरी कर शव परिजनों को सौंपा गया।तात्कालिक सहायता शसन से 50 हजार रूपये दी गई।दादी-पोते का स्थानीय मुक्तिधाम में एक साथ अंतिम संस्कार किया गया।*

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ