इंदौर||इंदौर के एक नामी अखबार में काम करने वाले युवा पत्रकार शिवम शर्मा की मौत हो गई है। मौत की वजह भैरव कुंड में डूबना सामने आई है। दरअसल, रविवार को ट्रेकिंग के शौकीन शिवम शर्मा अपने दोस्तों के साथ 65 सदस्यीय मुसाफिर ट्रेकिंग ग्रुप के साथ डबल चौकी के नाहर झाबुआ स्थित भैरव कुंड पिकनिक मनाने गया था। इसी दौरान पत्रकार शिवम शर्मा निवासी शिवपुरी कुंड के झरने में दोस्तों के साथ तैरने लगा। शिवम तैरते - तैरते दूसरे किनारे तक पहुंच गया और जब वह लौटने लगा तो कुंड के बीच गहराई अधिक होने के चलते डूब गया। इसके बाद लापता शिवम को खोजने का दौर शुरू हो गया हालांकि इसके पहले शिवम जिस ट्रेकिंग ग्रुप के साथ था वो सभी उसे छोड़ के निकल गए हालांकि कुछ लोगो ने उसे बचाने का प्रयास जरूर किया लेकिन शिवम मिल नही पाया। शिवम् का शव मंगलवार को राज्य आपदा आपातकालीन माेचन बल (एसडीईआरएफ) की टीम ने खोज निकाला।
बताया जा रहा है कि पिकनिक के दौरान उसके रामनिवास, कुणाल और विशाल साथ मे थे और सभी ने पिकनिक मनाने के लिए ऑनलाइन बुकिंग कराई थी लेकिन नियती को कुछ और ही मंजूर था और शिवम पिकनिक के दौरान 300 फीट गहरे कुंड में काल के गाल में समा गया। डूबने के बाद शिवम के लापता होने की सूचना मिलते ही उसकी खोजबीन शुरू की गई और सोमवार को भी उसे खोजा गया। इस बीच एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस सहित अन्य लोगो ने खोजबीन शुरू की गई | आखिरकार मंगलवार को शिवम का शव मिल गया। एसडीआरएफ की टीम द्वारा किये गए रेस्क्यू में शिवम का शव चट्टानों के बीच मिला। शव 2 दिन पुराना होने के कारण बुरी तरह से प्रभावित हो गया था इसके बाद पुलिस को शव सौंप दिया गया।
बता दे कि शिवम इंदौर के डीएवीवी के पत्रकारिता एवं जनसंचार अध्ययन शाला का छात्र रह चुका है और शिवपुरी सहित इंदौर में उसका फ्रेंड ग्रुप काफी बड़ा था लेकिन अचानक पत्रकार शिवम शर्मा के यूं चले जाने से ना सिर्फ परिजन गमगीन है बल्कि उसे चाहने वाले भी।

0 टिप्पणियाँ