Music

BRACKING

Loading...

जनसुनवाई में हुआ समस्याओं का निराकरण, 152 आवेदक अपनी समस्या लेकर पहुंचे 

जनसुनवाई में हुआ समस्याओं का निराकरण, 152 आवेदक अपनी समस्या लेकर पहुंचे 

शिवपुरी | 15-अक्तूबर-2019  मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई में हर वार की तरह इस बार भी बड़ी संख्या में आवेदक आये और उनकी समस्याओं निराकरण किया गया। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने एक-एक कर सभी आवेदकों की समस्याएं सुनी और उनका निराकरण किया। उन्होंने सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को आवेदन सौंपे। अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिए और जिन आवेदनों का मौके पर निराकरण नही किया जा सका, उनके लिए समय-सीमा निर्धारित की गई है। इस बार की जनसुनवाई में कुल 152 आवेदन आये।
    जिलाधीश कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एच.पी.वर्मा, अपर कलेक्टर श्री आर.एस.बालौदिया, एसडीएम शिवपुरी श्री अतेन्द्र सिंह गुर्जर, संयुक्त कलेक्टर श्री के.आर.चैकीकर, डिप्टी कलेक्टर सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों ने उपस्थित होकर आवेदकों की समस्याओं को सुना और उनके आवेदन पत्रों पर आवश्यक कार्यवाही की गई।
    जनसुनवाई में जवाहर कालोनी निवासी महिला आवेदिका ने बताया कि उसकी पुत्रबधू द्वारा उसे प्रताड़ित किया जा रहा है। पूर्व में परिवार परामर्श केन्द्र में भी मामले का समाधान किया गया था। महिला आवेदिका ने कलेक्टर को अपनी समस्या बताई। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने महिला एवं बाल विकास के जिला कार्यक्रम अधिकारी को समस्या का समाधान के निर्देश दिए। इसी प्रकार खाद्य वितरण, पेंशन, बीमारी में आर्थिक सहायता आदि की समस्या लेकर आवेदक पहुंचे। संबंधित अधिकारियों ने आवेदकों को उचित मार्गदर्शन दिया। पात्र आवेदकों को लाभ देने के लिए जानकारी भी दी और आवश्यक दस्तावेजों के साथ कार्यालय में आने के लिए कहा।
 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ