*राठौर परिवार अयोध्या नगरी सपिया (जांजगीर चाम्पा) राम जानकी मंदिर प्रांगण में 31 अक्टूबर से 7नवम्बर तक भब्य श्री मद भागवत कथा आयोजन किया जाएगा कथा का समय 3 बजे से राधे कृपा तक रखी गयी है कथा ब्यास-भागवत भूषण पं. दीपककृष्ण महाराज (घघरा खरसिया) वाले अपनी ओजस्वी वाणी से कथा का रसपान कराएंगे!महाराज श्री अपनी छोटी उम्र में वृन्दावन धाम से शिक्षा प्राप्त कर पूरे छत्तीसगढ़ में निरंतर कथा प्रवाह करा रहे हैं कथा की तैयारी के लिए यजमान, राज कुमार राठौर, जय कुमार राठौर और समस्त राठौर परिवार जुटे हुए है*

0 टिप्पणियाँ