दिनांक 25 अक्टूबर को आयुष विभाग जांजगीर चाम्पा द्वारा राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस एवं धन्वंतरि जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया गया|इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आदरणीय कलेक्टर माननीय श्री जे पी पाठक सर्, अध्यक्षता जिलापंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी माननीय श्री तीर्थराज अग्रवाल सर्,विशिष्ट अतिथि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस आर बंजारे सर् के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ|
डॉ श्रुति थवाईत, डॉ रितु श्रीवास्तव, डॉ युगाधी जायसवाल, डॉ सतीश समदर्शी द्वारा धनवंतरि गान प्रस्तुत किया गया
डॉ रश्मि चतुर्वेदी के द्वारा दीर्घ जीवन में आयुर्वेद कैसे सहायक सिद्ध हो सकता इस विषय पर विस्तार से जानकारी प्रदान किया गया|डॉ मनीष खरे विशेसज्ञ चिकित्सक के द्वारा शोधन चिकित्सा (पंचकर्म)के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान किया गया, मैंने (डॉ अमित मिरी ) आयुर्वेद दवाईयों के सदियों से उपयोग के बाद भी उनकी कार्यक्षमता में कमी नही पाए जाने, तथा नवीन शोध में अनेक बैक्टीरिया पर संवेदनशील पाया गया है,शरीर इन दवाईयों के प्रति पुरातन काल से प्रयोग किये जाने के बाद भी rasistant नही होने की जानकारी दी, तथा नए आधुनिक मापदंडो के अनुरूप दवाईयों, चिकित्सा को बनाने पर जोर दिया
इस आयोजन में पूरे जिले के अधिकारी ,कर्मचारियों की उपस्थिति रही, जिले के 2 चिकित्सक डॉ सतीश समदर्शी, डॉ अनिल पटेल सर् को उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया
आयुष्मा के जांजगीर शाखा के पदाधिकारियों ने भी कार्यक्रम में उपस्थित रहकर सहयोग प्रदान किया गया|
आदरणीय जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ आर के अग्रवाल सर् के कुशल मार्गदर्शन डॉ दीवान सर् के निर्देशन एवं समस्त चिकित्सको,कर्मचारियों का सहयोग प्राप्त हुआ|
इस गरिमामयी कार्यक्रम का संचालन करने का अवसर प्राप्त हुआ|आभार प्रदर्शन डॉ दीवान सर् द्वारा किया गया..

0 टिप्पणियाँ