सागर| मध्य प्रदेश के सागर जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया| जिले के गढ़ाकोटा स्थित सुनार नदी में आज सुबह नहाने गयीं चार बच्चियां डूब गई| जिसमे डूबने से तीन मासूम बच्चियों की डूबने से मौत हो गयी। तीनों सगी बहनें बताई गयी है। पुलिस ने रेस्क्यू के बाद तीनों बच्चियों के शवों को बाहर निकाला| घटना के बाद पूरे गढ़ाकोटा नगर में मातम पसरा है|
जानकारी के मुताबिक जिले के गढ़ाकोटा थाना अंतर्गत गांधी वार्ड निवासी पुरुषोत्तम पटेल की तीन बच्चियों की नदी में नहाते समय डूबने से मौत हो गई| पुत्रियां पूनम (07), काजल (05) और खुशी पटेल (04) सुबह घर से नहाने सुनार नदी गई थी। 4 बच्चियां सुबह करीब 11:00 बजे खेलते-खेलते नदी के पुल पर पहुंचीं. इस दौरान वे सभी नहाने लगीं, जिसके बाद डूबने से तीन बच्चियों की मौत हो गई, घटना में पुरुषोत्तम पटेल के भाई की एक बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है|
बताया जा रहा है नदी के आसपास मौजूद लोगों ने तीनों मासूम बहनों को डूबते देखा तो तत्काल पुलिस को सूचना की। पुलिस ने भी बचाव दल को बुलाया।बताया जाता है कि करीब दो घंटे की मसक्कत के बाद बचाव दल ने तीनों को निकाला, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। तीनों मासूमों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया गया है।

0 टिप्पणियाँ