शिवपुरी पुलिस द्वारा 5 आरोपियों को दबोचकर सट्टा सामग्री एवं 4220 रु की नगदी की जप्त
थाना प्रभारी फिजिकल उनि. दीप्ति तोमर को करौंदी कॉलोनी शिवपुरी में सट्टा संचालित होने की सूचना प्राप्त हुई, थाना प्रभारी फिजिकल द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस टीम को मुखबिर सूचना पर रवाना किया। पुलिस टीम द्वारा करौंदी कॉलोनी शिवपुरी में बादामी धाकड़ के पुराने खंडहर मकान में 5 लोग सट्टा पर्ची काटते व लगाते हुए दिखे जो पुलिस टीम को देखकर भागने की कोशिस करने लगे जिन्हे पुलिस टीम की मदद से घेराबंदी कर दबोचकर नाम पता पूछा तो उन्होने अपने नाम जुगल किशोर उर्फ खचेरा पुत्र चिमनलाल राठौर उम्र 38 साल निवासी राठौर मोहल्ला कमलागंज, बबलू पुत्र बाबूलाल जाटव उम्र 28 साल निवासी कमलागंज, विशाल पुत्र लक्ष्मीनारायण बाथम उम्र 22 साल, मनोज पुत्र भरोसी बाथम उम्र 30 निवासीगण करौंदी कॉलोनी, प्रीतम पुत्र बादाम आदिवासी उम्र 35 साल निवासी ग्राम करमई का होना बताया जिनके कब्जे से 4220 रू की नगदी एवं सट्टा सामग्री जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध सट्टा एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी फिजिकल उनि. दीप्ति तोमर, प्रआर. रामकुमार एवं आर भोलासिंह की सराहनीय भूमिका रही।

0 टिप्पणियाँ