Music

BRACKING

Loading...

घोर लापरवाही! अस्पताल में 5 घंटे तक बेड पर पड़ा रहा शव, आंखों को खाती रहीं चींट‍ियां


शिवपुरी जिला अस्पताल में डॉक्टर्स की बड़ी लापरवाही सामने आई है. जहां एक मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई और उसका शव 5 घंटे तक बेड पर पड़ा रहा. इतना ही नहीं, हद तो तब हो गई जब बेड पर पड़े शव में चीटियां लग गईं. मृतक की आंखों में चींट‍ियां घुसती रहीं. ऐसी हालत देखकर वहां मौजूद लोगों ने रोंगटे खड़े हो गए. 
                                                                एंटी करप्शन न्यूज़         
शिवपुरी जिला अस्पताल से डॉक्टर्स की बड़ी लापरवाही सामने आई है. जहां एक मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई और उसका शव 5 घंटे तक बेड पर पड़ा रहा. इतना ही नहीं, हद तो तब हो गई जब बेड पर पड़े शव में चीटियां लग गईं. मृतक की आंखों में चींट‍ियां घुसती रहीं. ऐसी हालत देखकर वहां मौजूद लोगों ने रोंगटे खड़े हो गए. 
दरअसल, टीबी के मरीज बालचन्द लोधी का  जिला अस्पताल में इलाज चल रहा था. लेकिन मंगलवार को उसने दम तोड़ दिया था. मरीज के मौत के बाद भी डॉक्टर्स ने शव को वार्ड के बेड से नहीं हटाया. जिसकी वजह से उसके शरीर पर चींटियां चढ़ गईं. जब मृतक के परिजन वहां पहुंचे तो शव की दुर्दशा देख फूट-फूटकर रोने लगे और उसके ऊपर से चींटियों को हटाया. बाद में परिजन जरूरी औपचारिकताएं पूरी कर शव को ले गए.इस घटना से शहर में खलबली मच गई है. मामला संज्ञान में आने पर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने घटना के जांच के आदेश, जांच में दोषी और लापरवाही बरतने वालों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'शिवपुरी में जिला अस्पताल में एक मरीज की मौत होने पर उसके शव पर चींटियां चलने व इस घटना पर बरती गयी लापरवाही की घटना बेहद असंवेदनशीलता की परियाचक. ऐसी घटनाएं मानवता व इंसानियत को शर्मसार करती है, बर्दाश्त कतई नहीं की जा सकती है. घटना के जांच के आदेश, जांच में दोषी व लापरवाही बरतने वालों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश.

 कांग्रेस के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी घटना पर दुख जताया है. उन्होंने प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री  तुलसी सिलावट को निर्देश दिया कि उक्त घटना के लिए जो भी डॉक्टर या कर्मचारी जिम्मेदार हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. सभ्य समाज में इस प्रकार के अमानवीय व्यवहार के लिए कोई स्थान नहीं होना चाहिए. सिंधिया ने कांग्रेसजन को भी तुरंत अस्पताल पहुंचकर मरीज के पार्थिव देह को सम्मान के साथ घर पहुंचाने का प्रबंध करने का निर्देश दिया.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ