*✒बिर्रा-पौधे हमारे जीवन का आधार है जो पेड बनकर मानव जीवन का अभिन्न मित्र होता है जीवन प्रदान करता है।उक्त बातें राजीवगांधी शिक्षा मिशन द्वारा संचालित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में पौधारोपण के दौरान प्रबुद्ध भारती वर्ग समीति के संरक्षक वरिष्ठ पत्रकार पं.त्रियुगीकुमार दुबे ने कहा।उन्होनें कहा कि पौधों का संरक्षण ही मानव जीवन को सही रूप में जीवनदाता है।आज का पौधा जो कल बडा होकर वृक्ष बनेगा जिससे हमें जीने के लिए आक्सीजन मिलेगा।सेवानिवृत्त अनुभाग अधिकारी मोहनलाल कश्यप द्वारा जनहीत में सभी शासकीय - अशासकीय संस्थानों में वृहद पौधारोपण का संकल्प लेकर मानव हीत में नेक कार्य कर रहे है।इस अवसर पर कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय बिर्रा में पौष्टिक बादाम,शोभादार अशोक और फलदार आम-अमरूद का पौधा लगाया गया।कार्यक्रम में विद्यालय की अधीक्षिका पुष्पा पटेल, सेवानिवृत्त शिक्षक महाराम कश्यप, व्याख्याता मनोजकुमार तिवारी,संकुल प्रभारी लखनलाल कश्यप, शैक्षिक समन्वयक अरूणकुमार कश्यप, मिडिया प्रभारी जितेन्द्र तिवारी, तेरसराम कश्यप, शिक्षिका ममता कर्ष,सुषमा भगत,कु.शकुंतला निराला,कु.तेशस्वनी पटेल, कु.ममता साहू,इंदू कश्यप, शांति श्रीवास,फिरतीन सहित विद्यालय परिवार की शिक्षिकाएं उपस्थित रही।*

0 टिप्पणियाँ