सद्भावना साहित्य संस्थान रायपुर के द्वारा वृन्दावन हाल में आज काव्य संग्रह *कसौटी* का विमोचन राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास जी महाराज के मुख्य आतिथ्य तथा समाजसेवी भरत बजाज की अध्यक्षता में संपन्न हुआ विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री सत्यनारायण अग्रवाल जी एवं श्री मूलचन्द शर्मा जी उपस्थित थे, विदित हो कि काव्य संग्रह कसौटी के रचयिता श्री छबिलाल सोनी जी हैं, कार्यक्रम का संचालन श्री लक्ष्मीनारायण लाहोटी जी के द्वारा किया गया इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कवि साहित्यकार एवं पत्रकार गण उपस्थित थे जिन्हें राजेश्री महन्त जी ने सम्बोधित किया।
0 टिप्पणियाँ