*(छत्तसगढी फिल्म करम के लेखा की टीम बिर्रा में)*
*✒बिर्रा-छत्तीसढी फिल्म करम के लेखा का आज पहले दिन की शूटिंग बिर्रा दाऊमुहल्ला समतला तालाब के पास नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष के घर फिल्म की शुटिंग शुरू हुई।आज फिल्म के निर्माता जगदीश कश्यप ने स्वयं फिल्म का शुभारंभ किया।फिल्म शुटिंग का पहला दिन भारी भीड के बीच संपन्न हुआ।इस अवसर पर कुश पटेल, संतोष प्रजापति, रामविलास कश्यप, डायरेक्टर चंद्रशेखर चौहान, रमेश मिश्रा, कैमरामैन तमी,डीओपी जाँनशन अरूण आनंद,कलाकार जगदीश कश्यप, सोनाली सहारे,संदीप त्रिपाठी, आभा देवदास, रजनीश, उपासना, पुष्पेन्द्र सिंह,अनीता वर्मा,प्रदीप शर्मा, सरला सेन,डाँ अजय सहाय,राजू पांडेय,डाँ सना राजू चंद्रवंशी सोहेल खान,शेखर चौहान, मोनू साहू,अरविंद गुप्ता, विवेक बेन,साक्षी,कुश पटेल, संतोष प्रजापति, बबीता जी,अपूर्वा जी सहित देवचंद यादव,मनबोध पटेल, सुरेश साहू,रामकुमार उपस्थित थे।द्वितीय दिवस महानदी-हसदेव नदी तट पर कुछ सीन फिल्माएं गए।*

1 टिप्पणियाँ