पशुपालन मंत्री श्री यादव ने खुरैरी पहुँचकर शोकाकुल परिवार के प्रति शोक संवेदनाएं व्यक्त कीं
-
ग्वालियर | 18-अक्तूबर-2019 प्रदेश के पशुपालन, मछुआ कल्याण एवं मत्स्य विकास मंत्री श्री लाखन सिंह यादव ने शुक्रवार को खुरैरी पहुँचकर श्री जण्डेल सिंह सेवानिवृत्त सूबेदार के पुत्र के निधन होने पर उनके निवास पहुँचें और शोक संवेदनाएं व्यक्त की।
खुरैरी निवासी स्व. अमरदीप सिंह किरार पुत्र श्री जण्डेल सिंह किरार 126वीं बटालियन जोधपुर में सिपाही के पद पर पदस्थ थे। जोधपुर में ड्यूटी के समय स्वास्थ्य खराब होने के कारण उनका निधन हो गया। उनके निधन की सूचना मिलने पर पशुपालन मंत्री श्री यादव ने खुरैरी पहुँचकर शोकाकुल परिवार से भेंट की और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इस मौके पर पार्षद श्री नरेन्द्र सिंह किरार, श्री केदार सिंह सहित गाँव के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

0 टिप्पणियाँ