नागरिकों को मिले मूलभूत सुविधाओं का लाभ, अधिकारी गम्भीरता से करें कार्य - श्री तोमर
खाद्य मंत्री ने किया लक्ष्मणपुरा में निरीक्षण, दिये आवश्यक निर्देश
खाद्य मंत्री ने किया लक्ष्मणपुरा में निरीक्षण, दिये आवश्यक निर्देश
ग्वालियर | 18-अक्तूबर-2019 प्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता सरंक्षण मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने शुक्रवार को प्रातः पड़ाव स्थित लक्ष्मणपुरा क्षेत्र में भ्रमण कर लोगों की समस्याओं को जाना और अधिकारियों को तत्परता से समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त श्री नरोत्तम भार्गव, सीसीओ श्री सुशील कटारे, उपायुक्त श्री हसीन अख्तर सहित क्षेत्राधिकारी, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी एवं निगम के मैदानी अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
खाद्य मंत्री श्री तोमर के क्षेत्र निरीक्षण के दौरान आमजनों ने क्षेत्र से जुडी मुलभूत समस्या सीवर और पानी की बताई, जिस पर मंत्री श्री तोमर ने निगमायुक्त से मोबाइल पर चर्चा कर निर्देश दिये कि क्षेत्र की सीवर सफाई एवं पानी की व्यवस्था तत्काल दुरूस्त की जाये। इसके साथ ही सफाई व्यवस्था को लेकर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि अधिकारी अपनी जिम्मेदारी पूरी इमानदारी से नहीं निभा रहे हैं। साथ ही उन्होंने क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाने के निर्देश भी दिए हैं।
खाद्य मंत्री श्री तोमर ने सबसे पहले लक्ष्मनपुरा कलारी के पास बने सार्वजनिक मूत्रालय की गंदगी देख अधिकारियो से पूछा क्या आप अपने घर का टॉयलेट इसी तरह गंदा रखते हो, इस टॉयलेट को अभी साफ कराओ, इसके बाद श्री कृष्ण कॉलोनी में भ्रमण कर क्षेत्र के नागरिकों को बुलाकर उनकी समस्या सुनी। सभी ने सीवर लाइन न डली होने और पानी की समस्या बताई। खाद्य मंत्री श्री तोमर ने निगम के सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि क्षेत्र का भ्रमण कर सीवर लाइन और पानी की लाइन कहां से कैसे डालनी है तीन दिन में मुझे रिर्पोट दो और कहा कि सड़क का भूमि पूजन हो गया लेकिन सड़क अब सीवर और पानी की लाइन डलने के बाद ही बनेगी इसके लिए एक बोर्ड लगाकर उस पर सारी जानकारी लिख दी जाये।
खाद्य मंत्री श्री तोमर ने निरीक्षण के दौरान पाया कि एक मंदिर की बजह से नाले की सफाई नही हो पा रही तो उन्होने तुरंत नगद 5 हजार रूपये की स्थानीय नागरिको को सहायता देकर कहा कि मंदिर की दीवाल को थोड़ा खिसका कर बनवा लें जिससे सीवर चेम्बर और नाले की सफाई सही हो सके। भ्रमण के दौरान लक्ष्मनपुरा क्षेत्र में आंगनवाडी पर पंहुचे तो पाया कि आंगनवाडी खुली तो है परंतु उस पर कोई भी नही है। इस पर खाद्य मंत्री ने तुरंत एसडीएम के मोबाइल पर चर्चा कर आंगनवाडी की भोजन और बच्चों की संख्या चैक करने के निर्देश दिये तथा आंगनवाडी के सामने बने मंदिर की टीनसेड के लिए नगद 5 हजार रूपये क्षेत्रीय नागरिको को दिये।
भ्रमण के दौरान लक्ष्मनपुरा मे एक जगह बुजुर्ग महिलाओ को देख मंत्री जी उनके साथ जमीन पर ही बैठ गए और उनकी समस्या सुन अधिकारियों को निर्देशित किया कि इनकी वृद्धा, विधवा पेंशन शीघ्र ही चालू करायें। मंत्री श्री तोमर ने लक्ष्मनपुरा पुलिया से डीआरडीओ तक नाला निर्माण के निर्देश देते हुए कहा कि इसका सर्वे कर मुझे बताये जिससे नाले का निर्माण शीघ्र प्रारम्भ हो सके इस नाले के बन जाने से क्षेत्र में जलभराव की समस्या से निजात मिलेगी। भ्रमण के दौरान खाद्य मंत्री श्री तोमर ने कहा कि आपने मुझे भरोसे के साथ चुना है अगर मैं आपके लिए कुछ नहीं कर पाया तो सत्ता के बाहर हो जाउंगा, मैं बैठने के लिए नही कुछ करने के लिए आया हूँ।
अधिकारियों को दी समझाइश
मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने भ्रमण के दौरान गांधीगिरी के माध्यम से अधिकारियों को समझाइश दी। उन्होंने क्षेत्राधिकारी और पीएचई विभाग के सब इंजीनियर को माला पहनाकर कहा कि क्षेत्र में इस प्रकार की समस्याएं भविष्य में ना मिले वरना आपके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ