ग्राम पंचायत डोंगर में विधिक साक्षरता शिविर सम्पन्न
-
शिवपुरी | 15-अक्तूबर-2019 राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर निर्देशानुसार तथा जिला एवं सत्र न्यायाधीश, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री अमनीश कुमार वर्मा के मार्गदर्शन में ग्राम पंचायत डोंगर में मंगलवार को विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया गया।
शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं अपर जिला जज श्री प्रमोद कुमार सिंह, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्रीमती शिखा शर्मा, ग्राम पंचायत के सरपंच, पटवारी एवं सचिव सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं अपर जिला जज श्री प्रमोद कुमार सिंह ने शिविर में ग्रामीणों को निःशुल्क विधिक सहायता एवं विधिक सलाह के संबंध में जानकारी दी। शिविर में ग्रामीणों को बताया गया कि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति, स्त्री या बालक (18 वर्ष से कम आयु), मानसिक रूप से अस्वस्थ्य या असमर्थ, जातिय हिंसा, अत्याचार, अनैतिक व्यापार, मानव दुव्र्यव्यवहार या बेगार, अभिरक्षा में, बाल अपचारी आदि एवं वह नागरिक जिसकी समस्त स्त्रातों से वार्षिक आय एक लाख रूपए तक है, वह निःशुल्क विधिक सहायता प्राप्त करने के अधिकारी हैं।
शिविर में वरिष्ठ नागरिकों के अधिकारी, अनैतिक व्यापार से पीड़ित, नशा पीड़ितों तथा नशा उन्मूलन के लिए विधिक सेवाएं, मानसिक रूप से बीमार, असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के पंजीयन एवं उससे प्राप्त होने वाले लाभों आदि विषयों पर जानकारी प्रदान की गई।
0 टिप्पणियाँ