उन्ही दुकानों में होती है कई कोचिंग संचालित
शिवपुरी ।। नगर पालिका शिवपुरी अपने कर्मो से किसी न किसी विषय पर समूर्ण मध्यप्रदेश में सुर्खियों में आ ही जाती है चाहे वह जलावर्धन योजना हो या सड़क की खराब व्यबस्था खैर जनता में जब भी नगर पालिका की कोई भी बात करती है तो उसे बड़े ही सम्मानित शब्दों से सुशोभित किया जाता है ।
*शराब ठेकेदार की आवभगत में नगर पालिका*
फिजिकल क्षेत्र में नगर पालिका की दुकानों में एक अंग्रेजी शराब की दुकान धड़ल्ले से संचालित है जिस पर नगर पालिका द्वारा आज तक कोई कार्यवाही अभी तक नहीं की गई है नगर पालिका के उसी भवन में एक चिकिन सेंटर भी बड़े आराम से संचालित हो रहा है ।
नियम के अनुशार नगर पालिका की कोई भी दुकान या सरकारी भवन में देशी व विदेशी शराब की दुकान संचालित नहीं हो सकती परन्तु नियमों को ताक पर रख ऐसा नगर पालिका शिवपुरी द्वारा कर दिखाया जिसमें शिवपुरी के फिजिकल क्षेत्र में फिजिकल कोतवाली से सटे नगर पालिका भवन में शराब व चिकिन सेंटर संचालित है ।
इस विषय पर नीड एंड क्लीन नगर पालिका शिवपुरी के सीएमओ से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि हमारे द्वारा उक्त शराब की दुकान पर नोटिस भेजा जा चुका है जब इस नोटिस जारी करने की दिनाँक पूछी गई तो उसे काफी माह गुजर चुके है ।
*भवन बड़ा होने की वजह से सुबह से ही रहता शराबियों का जमाबड़ा*
फिजिकल कोतवाली से सटे इस नगरपालिका के भवन में काफी दुकानें है साथ ही पहली मंजिल पर भी नगर पालिका के द्वारा कई दुकानें बनाई गई है इनमें से आधी दुकाने बंद होने के कारण, भवन शराबियों को जाम छलकाने की उत्तम व्यबस्था भी मिलती है और शाम होते होते नगर पालिका का यह भवन "आल इन वन" सेंटर बन जाता है जिसमें शराब के साथ चिकिन सेंटर से चिकिन ,चखने से संबंधित सभी सामग्री एवं मदपान करने के लिये बैठने की सर्वोत्तम व्यवस्था उपलब्ध कराई जाती है
*नगर पालिका के इसीभवन विद्या अर्जित करने आते छात्र छात्राएं*
नगर पालिका के इसी भवन में कई कोचिंग सेंटर भी संचालित किये जाते है जिसमें कई छात्र व छात्राएं पढ़ाई के लिये आते है इन कोचिंग सेंटर पर सुबह से ही बच्चों का आना जाना लगा रहता है परंतु शाम को इन बच्चों को शराबियों के बीच निकलने में परेशानी होती है कोचिंगों से शराबियों के बीच से छात्राओं का निकलना नगर पालिका द्वारा विस्थापित शराब की दुकान किसी भी प्रकार छेड़छाड़ को भी आमंत्रण देती है ।

0 टिप्पणियाँ