✒जैजैपुर- भारतीय जनता पार्टी जैजैपुर मंडल द्वारा नगर पंचायत जैजैपुर के सामने प्रदेश सरकार द्वारा अप्रत्यक्ष रूप से होने वाले निकाय चुनाव के विरोध में धरना प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम तहीलदार को ज्ञापन सौंपा गया।प्रदेश सरकार के निकाय चुनाव को अप्रत्यक्ष रूप से पार्षदो के द्वारा अध्यक्ष के चुनाव के विरोध में प्रदेश भर में आज धरना प्रर्दशन रखा गया था प्रदेश संगठन के मार्गदर्शन पर नगर पंचायत जैजैपुर में धरना देकर हम सब जनता के अधिकारो के लिए हमेशा आगे आते रहेंगे उक्त बातें पूर्व जिलाअध्यक्ष कैलाश साहू ने कही ,वरिष्ठ भाजपा नेता एवं मण्डल अध्यक्ष जैजैपुर श्री देवेन्द्र चन्द्रा ने भी कहा कि इस प्रकार से चुनाव कराना काँग्रेश सरकार को अपनी हार का भय ,तथा अपनी पुरानी खरीद फरोख्त की नीति को पुनः अपनाकर नगरिय निकाय में सत्ता हासिल करना है,धरना प्रदर्शन के दौरान पार्षद एंव पूर्व कार्यवाहक अध्यक्ष नरेंद्र प्रजापति श्री बसंत साहू पूर्व उपाध्यक्ष श्री सचिन सिंह जी पूर्व पार्षद सुमित अग्रवाल जहूर खान बोट राम साहू (पार्षद),अर्जुन चन्द्रा सनी कूरे (युवा मोर्चा), विरेन्द्र प्रजापति जिला मीडिया प्रभारी एनजीओ प्रकोष्ठ ने भी काँग्रेश सरकार के इस फैसले का विरोध करते हुए कहा कि 1994 से प्रत्यक्ष रूप से निकाय चुनाव संपन्न कराया जाता रहा है जो आम जनता का अधिकार है कि वो निकाय के प्रथम व्यक्ति का चुनाव खुद से करे लेकिन लोकलुभावन वादो के साथ सत्ता तक पहुँची काँग्रेश पार्टी ने लोकसभा में हुए अपनी हार को देखते हुए अप्रत्यक्ष रूप से निकाय चुनाव कराने का फैसला लिया है जो जनता अधिकार छीनने जैसा है ।विरोध प्रदर्शन के पश्चात तहसील कार्यालय पहुँचे भाजपा नेताओ ने करीब आँधे घंटे तक वहाँ तहसीलदार सरवन का इंतजार किया उनकी गैरमौजदूगी में तहसील के बड़े बाबू को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया।इस अवसर पर। हसौद मंडल अध्यक्ष श्री घासी राम साहू जी ,मंडल महामंत्री श्री मोचन साहू जी ,पिछड़ा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष श्री सोनसाय देवांगन जी , बसंत साहू जी , सुमित अग्रवाल जी ,नरेश कुमार चन्द्रा पूर्व एल्डरमैन ,
जिला कार्यसमिति चेतन महंत जी अनुराग चन्द्रा जी , आईटी सेल सह संयोजक अर्जुन चंद्र जी घसिया धीवर जी
हरनारायण यादव जी , महेश धीवर जी , जीसनी कूरे जी छोटे लाल चन्द्रा जी मनहर साहू सरपंच नदेली जी सुरेश साहू जी
सहित अनेक कार्यकर्तागण उपस्थित थे।धरना प्रदर्शन का मंच संचालन सचिन सिंह जी ने किया ।*

0 टिप्पणियाँ