बारां,, एसपी कार्यालय के सभागार में बुधवार को आईजी ने जिले के सीआई व थानाधिकारियों की बैठक ली । एसपी डां रवि ने बताया कि इस दौरान आईजी रवि दत्त ने पोक्सो एक्ट, ज्यादती, चर्चित, हत्या कांड के मामले के केस केस आंफिसर स्कीम में लेने , अवैध मादक की तस्करी रोकने ,जुआ ,सटटा ,अवैध शराब के लिए कारबाई करने ,यातायात ब्यवस्ता को सुदृढ बनाने व आगामी त्योहारों को देखते हुए यह नाकाबंदी करने के निर्देश दिए ।
उन्होने राजपासा ,,गुण्डा एक्ट ,,रास्टीय सुरक्षाा ,,अधिनियम की कारबाई बहुत कम होने पर इस को और अधिक करने व हिस्टीशिटर एवं हाईकोर ,अपराधियों को समय समय पर चैक करने के निर्देश दिए।
उन्होंने थानाधिकारियों को निर्देश कि पृतिदिन थाने पर आने बाले परिबादो को चार पांच दिन में सुनकर कारबाई की जाए
0 टिप्पणियाँ