Music

BRACKING

Loading...

सात नवंबर को अकलतरा में होगा युवा महोत्सव


7 नवम्बर को होगा युवा उत्सव    युवाओं  को सांस्कृतिक गतिविधियों से जोड़ने , प्रतिभा निखारने  के उद्देश्य से जिले के कलेक्टर के निर्देशानुसार खेल एवम कल्याण विभाग जांजगीर चाम्पा के खेल अधिकारी श्री प्रमोद सिंह बैस के निर्देशन में विकासखण्ड स्तरीय युवा उत्सव 7 नवम्बर को अकलतरा मिनी माता मंगल भवन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अकलतरा के पास सम्पन्न होगा जिसकी जिम्मेदारी विकासखण्ड नोडल अधिकारी श्री जय प्रकाश प्रजापति एवम पूरी टीम को दी गई है । विकासखण्ड सहायक नोडल श्री संजय कुमार यादव ने बतलाया कि इस युवा उत्सव में 14 वर्ष से लेकर 35 वर्ष तक के महिला पुरुष भाग ले सकते है इसके लिये कोई आवश्यक नही की वे अध्ययन करते हो वे कोई भी हो सकते है विद्यार्थी या पालक इसके लिये उन्हें विकासखण्ड के सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्रीमती स्वाति राठौर से मिल कर 3 नवम्बर तक अपना पंजीयन कराना है ताकि वे युवा उत्सव के प्रतियोगिता में हिस्सा ले सके इसमें लोकगीत , लोक नृत्य , एकांकी , नाटक , शास्त्रीय गायन , हिंदुस्तानी शैली , कर्नाटक शैली , सितार वादन , बासुरी वादन , तबला वादन , वीणा वादन , मृदंग वादन , हारमोनियम वादन , गिटार वादन , मणिपुरी नृत्य , ओडिसी नृत्य , भरतनाट्यम ,कुचिपुड़ी , तत्कालिक भाषण , वाद विवाद , निबंध , क्वीज  शामिल है  इसके लिए आप नोडल अधिकारी श्री जय प्रकाश प्रजापति 93990332 729 या संजय कुमार यादव 9752675799 पर सम्पर्क कर सकते है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ