युथ पीस फाउण्डेशन द्वारा शा.उ.मा.विद्यालय देवरघटा, जिला - जांजगीर-चांपा (छ.ग.) में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके तहत टीम ने बच्चों को पौधारोपण के महत्व के बारे में जागरूक किया गया तथा पौधारोपण किया गया।युथ पीस फाउण्डेशन के इस पहल को शिक्षक गणों एवं विद्यार्थियों ने सराहा और अभियान में सहयोग करने का आश्वासन दिया। टीम द्वारा भारत के कई राज्यों के विभिन्न स्कूलो में अभियान चलाया जा रहा है।
युथ पीस फाउण्डेशन एक पंजीकृत अलाभकारी संस्था है जिसका उद्देश्य समाज में मानवता व शांति की संस्कृति को विकसित करना है। इसके लिए संस्था नियमित रूप से स्वास्थ्य एवं स्वच्छता अभियान के तहत वृक्षारोपण एवं अन्य जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन करती रहती है। साथ ही शांति शिक्षा कार्यक्रम के द्वारा कालेजों, सरकारी एवं निजी स्थानों आदि में भी सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रयासरत हैं।9

0 टिप्पणियाँ