Music

BRACKING

Loading...

बिर्रा में राम नाम जप सप्ताह का भूमिपूजन संपन्न


*(यज्ञ समीति बिर्रा का भव्य आयोजन 6 नवम्बर से)*

*✒बिर्रा-यज्ञ समीति एवं समस्त ग्रामवासी बिर्रा द्वारा आयोजित श्रीराम नाम सप्ताह महायज्ञ का भूमिपूजन राजमहल के पास यज्ञाचार्य पं.जितेन्द्र तिवारी द्वारा विधिवत पूजा अर्चना कर किया गया।इस अवसर पर मुख्य यजमान विजय बहादुर सिंह, लाल रेवतीरमण सिंह,लालबाबा जी,सोमू सिंह, सुदर्शन दास वैष्णव,जीवनचंद यादव,सौखीलाल पटेल,दरशराम, लक्ष्मण पटेल, मनराखन सहित यज्ञ समीति के सदस्यगण उपस्थित थे।श्रीराम नाम सप्ताह का शुभारंभ 6 नवम्बर से 13 नवम्बर तक होगा।जिसकी तैयारी शुरु हो गई है।यज्ञ समीति के सफल संचालन हेतु समीति बनाई गई है।गांव सहित बाहर से किर्तन मंडलियां सादर आमंत्रित है।*

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ