*(छत्तीसगढ शिक्षक संघ का आयोजन)*
*✒बिर्रा-छत्तीसगढ शिक्षक संघ जिला जांजगीर चांपा द्वारा आचार्य चाणक्य सभागार बिर्रा में सूर्य षष्ठी के पावन अवसर पर दिन शनिवार दिनांक 02/11/2019 को सुबह 9:00बजे से श्री सुंदरकांड का संगीतमय सामुहिक पाठ का आयोजन किया जा रहा है।तत्पश्चात आवंला भोज का आयोजन रखा गया है ।सभी स्नेही जनों से आग्रह है कि सपरिवार पधारने का कष्ट करेंगे । तत्पश्चात छ ग शिक्षक संघ की बैठक आयोजित है ।उक्ताशय की जानकारी छत्तीसगढ शिक्षक संघ के प्रवक्ता मनोज तिवारी ने दी है।*

0 टिप्पणियाँ